1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन में नीलाम होगी जहांगीर की दुर्लभ पेंटिंग

२६ फ़रवरी २०११

इंग्लैंड में मुगल दौर की सबसे पुरानी पेंटिंग की नीलामी होने जा रही है. यह पेंटिंग 17वीं शताब्दी की है. इसमें राजा जहांगीर राजगद्दी पर बैठे हुए है. उन्हीं के कलाकारों की यह पेंटिंग अब करोड़ों रुपये में बिकने जा रही है.

तस्वीर: presse

ब्रिटेन के बॉनहम्स नीलाम घर में अप्रैल में इस पेंटिंग की नीलामी होगी. पेंटिंग में सम्राट जहांगीर को एक सोने से सजे सिंहासन पर बैठे हुए दिखाया गया है. सजीली पौशाक और ढेर सारे गहने पहने हुए जहांगीर के हाथ में एक ग्लोब भी दिखाया गया है. जहांगीर ने 1605 से 1627 तक भारत पर राज किया. पेंटिंग में फारसी में खुदा हुआ है कि यह मांडू में सन 1617 में बनाई गई.

पेंटिंग 17वीं शताब्दी के यूरोपीय छायाचित्र की याद दिलाती है. पेंटिंग की कीमत एक मिलियन पाउंड यानी करीब साड़े सात करोड़ रूपए बताई जा रही है. बॉनहम्स नीलाम घर की भारतीय और इस्लामी कला की प्रमुख एलिस बेली ने बताया, "यह 17वीं शताब्दी की सबसे बहुमूल्य और सबसे ज्यादा चाही जाने वाली पेंटिंग है. इस तरह की और कोई पेंटिंग दुनिया में नहीं है और इसकी प्रतिष्ठा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता. जिन बारीकियों और पेचीदगियों के साथ यहां चित्रकारी की गई है, वो देखने वाले पर जादू कर देती है."

इस पेंटिंग को पहले 2010 में 'नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी' की एक प्रदर्शनी में दिखाया गया था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें