1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन में बर्डी का हमला, पांच की मौत

२ जून २०१०

ब्रिटेन के उत्तर पश्चिमी लेक ज़िले में एक आदमी ने अंधाधुंध गोलीबारी गोलीबारी की जिसमें पांच लोग मारे गए. लेक ज़िला पर्यटकों के पसंद की जगह है. इस गोलीबारी के कारण लोगों में दहशत फैल गई. सघन तलाशी के बाद मिली लाश.

तस्वीर: AP

पुलिस ने जानकारी दी है कि संदिग्ध हमलावर 52 साल का डेरिक बर्ड हो सकता है जिसकी लाश बाद में पुलिस को बरामद हुई. इलाके में लोगों और पर्यटकों को घरों में ही रहने को कहा गया. साथी टैक्सी चालकों ने बताया कि इस संदिग्ध हमलावर को बर्डी नाम से जाना जाता था.

गोलीबारी के बाद हमलावर की काफी देर पुलिस ने तलाश की. फिर एक अलग थलग इलाके में पुलिस को डेरिक की लाश बरामद हुई. कम्ब्रिया पुलिस अधिकारी ने बताया, "मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि मुझे एक लाश मिली. जो मिस्टर बर्डी की हो सकती है क्योंकि उसके साथ एक बंदूक भी बरामद की गई."

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने कहा कि हताहतों की निश्चित संख्या नहीं पता लेकिन कम से कम पांच लोग मारे गए हैं और 25 घायल हुए हैं.

ब्रिटेन में इस तरह से गोलीबारी कम ही होती है क्योंकि वहां हथियार रखने पर कड़ा नियंत्रण है. पुलिस ने कहा कि हमारा ध्यान अब इस बात पर है कि किस कारण से बर्डी ने ये हमला किया हो सकता है और वो पिछले 24 घंटे के दौरान कहां था.

1996 में ब्रिटेन में एक आदमी ने गोलीबारी में 16 बच्चों और उनकी टीचर को डनब्लेन में मार दिया था और 1987 में एक आदमी ने 16 लोगों की इसी तरह अंधाधुंध गोलीबारी करते जान ले ली थी.

एक अन्य टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि बर्डी ने एक विवाद के कारण तीन टैक्सी चालकों को गोली मारी जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरे गंभीर रूप से घायल हुए.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें