1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रुनेई ने पत्थर मार मौत की सजा देने को मंजूरी दी

२८ मार्च २०१९

राजशाही वाले देश ब्रुनेई में समलैंगिक सेक्स और व्यभिचार के लिए पत्थर मार कर मौत की सजा दी जाएगी. देश में तीन अप्रैल से इन मामलों में शरिया कानून के तहत सजा दी जाएगी.

Brunei Hochzeit des Kronprinzen Abdul Malik
तस्वीर: picture alliance/landov/Z. Jie

कड़ी आलोचना के कारण दक्षिण पूर्वी एशिया के देश ब्रुनेई ने समलैंगिक सेक्स और व्यभिचार के मामलों में शरिया कानून लागू नहीं किया था. इस मुद्दे को चार साल तक ठंडे बस्ते में रखा गया. लेकिन अब ब्रुनेई ने समलैंगिक सेक्स और व्यभिचार के मामलों में पत्थर मार कर मौत की सजा देने को मंजूरी दे दी है.

ऐसी सजा 3 अप्रैल 2019 से लागू हो जाएगी. संसाधनों से समृद्ध ब्रुनेई मुस्लिम बहुल देश है. ब्रुनेई अपने पड़ोसियों मलेशिया और इंडोनेशिया के मुकाबले ज्यादा सख्त तरीके से इस्लाम का पालन करता है. ब्रुनेई में समलैंगिकता पहले ही अपराध की श्रेणी में आती है, लेकिन अभी तक इसके लिए सबसे कड़ी सजा का प्रावधान नहीं था. यह कानून सिर्फ मुसलमानों पर ही लागू होता है.

सुल्तान ने अगले बुधवार से नई और कड़ी दंड संहिता लागू करने का एलान भी किया है. अब चोरी के अपराध के लिए हाथ और पैर काटने की सजा भी तय कर दी गई है. पहली बार चोरी करने पर दाहिना हाथ काटने की सजा है और दूसरी बार यह अपराध करने के दोषी को बायां पैर काटने की सजा तय की गई है.

5,765 वर्गकिलोमीटर में फैले ब्रुनेई के पास तेल और गैस का बड़ा भंडार हैतस्वीर: Getty Images/AFP/R. Rahman

मानवाधिकार संगठनों ने ब्रुनेई के इस ताजा फैसले की कड़ी आलोचना की है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ब्रुनेई से नए कानून को अमल में तुरंत प्रभाव से न लाने की अपील की है. संगठन की ब्रुनेई रिसर्चर राहेल शोहोआ-होवार्ड ने कहा, "ऐसी क्रूर और अमानवीय सजाओं को कानूनी बनाना अपने आप में भयावह है. कुछ संभावित 'अपराधों' को तो किसी भी तरह अपराध माना ही नहीं जा सकता है, इसमें एक ही लिंग के दो वयस्कों के बीच सहमति से होने वाला सेक्स भी शामिल है."

ब्रुनेई के अटॉर्नी जनरल्स चैंबर्स ने नई सजाओं के संबंध में 29 दिसंबर 2018 को ही नोटिस जारी कर दिया था. नोटिस में कहा गया था कि नई दंड संहिता 3 अप्रैल 2019 से लागू होगी. ह्यूमन राइट्स वॉच के फिल रॉबर्टसन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सजाओं से जुड़ा नया कानून विदेशी निवेशकों, सैलानियों और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को देश छोड़ने पर मजबूर करने लगेगा. रॉबर्टसन के मुताबिक, "अगर गलत इरादों वाला यह प्लान आगे बढ़ा तो इस बात की काफी संभावना है कि ब्रुनेई के वैश्विक बहिष्कार का आंदोलन फिर शुरू हो जाएगा."

इससे पहले 2015 में भी ब्रुनेई ने कड़ा इस्लामिक कानून अपनाते हुए क्रिसमस के धूम धड़ाके वाले आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया था. उस वक्त चिंता जताई गई कि ऐसे आयोजन मुसलमानों को पथ भ्रष्ट कर सकते हैं.

ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया का विवादों से पुराना नाता है. अपने भाई जेफरी से उनका झगड़ा काफी सुर्खियां बटोर चुका है. 1990 के दशक में जेफरी देश के वित्त मंत्री थे और उन पर 15 अरब डॉलर की धांधली का आरोप लगा. अदालती लड़ाई के दौरान जांचकर्ताओं ने बताया कि जेफरी गैर इस्लामिक जीवन जीते हैं. वह विलासिता में चूर रहते है. जिरह के दौरान बताया गया कि जेफरी के पास विदेशी मूल की महिलाओं का हरम है और उनका ज्यादातर वक्त आलीशान यॉट, हवाई यात्राओं और विलास में गुजरता है.

(समलैंगिकता की आजादी वाली इस्लामी देश)

 

ओएसजे/एमजे (एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें