उत्तरी आयरलैंड प्रोटोकॉल पर ब्रिटेन-ईयू तनाव में कानूनी मोड़
स्वाति बक्शी
१८ मार्च २०२१
ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन के बीच ब्रेक्जिट समझौते में उत्तरी आयरलैंड प्रोटोकॉल पर बनी सहमति पर टकराव, कानूनी कहा-सुनी की तरफ बढ़ चुका है. यूरोपियन कमिशन ने ब्रिटेन से एक महीने में जवाब मांगा है.
विज्ञापन
ईयू की कार्यकारी संस्था यूरोपियन कमिशन ने ब्रिटेन को कानूनी नोटिस देकर एक महीने के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है. ब्रिटेन ने कहा है कि मुनासिब जवाब सामने रखा जाएगा. ब्रेक्जिट समझौते में शामिल इस प्रोटोकॉल का मकसद उत्तरी आयरलैंड (संयुक्त ब्रिटेन) और रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड (ईयू) के बीच कड़ी सीमाओं से होने वाली दिक्कतों को दूर रखना था.
ब्रेक्जिट के दौरान चली बातचीत में सभी पक्षों ने ये माना कि दोनों देशों के बीच गुड फ्राइडे संधि के तहत बनी शांति को बनाए रखने के लिए उनकी साझा सीमा को ब्रेक्जिट के असर से बचाना जरूरी है. इसका अर्थ ये है कि उत्तरी आयरलैंड से सामान बिना किसी नई औपचारिक जांच के आयरलैंड की सीमा के भीतर प्रवेश कर सकता है लेकिन इस व्यवस्था के तहत ही 1 जनवरी से ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड के बीच एक नई नियंत्रक सीमा का जन्म हो गया है.
इसके लिए ब्रिटेन से जाने वाले दूध, मीट, अंडा, मछली जैसे सामान को उत्तरी आयरलैंड में प्रवेश करने से पहले ईयू मानदंडों के तहत कस्टम और गुणवत्ता जांच से गुजरना होगा जिसकी व्यवस्था लागू करने के लिए मार्च के अंत तक का समय रखा गया. ईयू में निर्यात होने वाले मांस और अंडे जैसी खाद्य सामग्री के लिए कड़े मानदंड हैं जिनकी जांच पर खरा उतरना अब ब्रिटिश सामान के लिए जरूरी है.
कैसे होते हैं यूरोपीय लोगों के मूल्य?
यूरोपीय संसद के चुनावों के चलते पूरे ईयू में "यूरोपीय मूल्यों" पर चर्चा चलती रही. लेकिन यूरोपीय मूल्य आखिर हैं क्या? लोकतंत्र, समान अधिकार, मानव गरिमा का ख्याल. क्या इन मुद्दों पर सभी यूरोपीय लोग एकमत होते हैं?
राजनीति पुरुषों का पेशा?
यूरोप के लोग किन किन चीजों में विश्वास रखते हैं? और वे जो मानते हैं, क्या वह हमेशा सही होता है? यह पता करने के लिए "यूरोपियन वैल्यू स्टडी" के नाम से नियमित शोध किया जाता है. हालिया शोध में पता चला कि हर 100 में से 29 लोगों का मानना है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष बेहतर राजनेता साबित होते हैं.
कितना बर्दाश्त करेंगे?
इस स्टडी में 14 देशों के लोगों से सवाल किए गए. कुछ मुद्दों के बारे में उन्हें एक से दस के स्केल पर बताना था कि वे उन्हें कितना बर्दाश्त कर पाएंगे. एक का मतलब हुआ हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे और दस का मतलब कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. नतीजों में दिखा कि राजनीतिक हिंसा, टैक्स चोरी और रिश्वतखोरी लोगों को बर्दाश्त नहीं, जबकि कैजुअल सेक्स से बहुत परहेज नहीं.
सीसीटीवी पर बंटे हुए
यूरोप के आधे लोगों का कहना है कि निगरानी के लिए सरकारों को सीसीटीवी का सहारा लेना चाहिए, जबकि बाकी के आधों को इसके इस्तेमाल से परहेज है. अधिकतर देशों में नतीजे एक जैसे ही दिखे. पोलैंड, स्लोवेनिया और क्रोएशिया में सीसीटीवी के खिलाफ ज्यादा आवाजें दर्ज की गई.
धर्म पर क्या कहते हैं?
100 में से 38 लोगों ने ही माना कि वे जन्नत में विश्वास करते हैं. इन 38 में से 33 लोग धार्मिक हैं. बाकी के लोग भगवान में विश्वास नहीं रखते और ना ही खुद को धर्म से जुड़ा हुआ मानते हैं. दिलचस्प बात यह है कि नर्क में और भी कम लोगों का विश्वास है. 100 में से सिर्फ 29 ने ही माना कि नर्क होता है.
समलैंगिकों पर राय
यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर यूरोप के अलग अलग देश बंटे हुए दिखते हैं. समलैंगिकों को स्वीकारने में आइसलैंड के लोग सबसे आगे हैं. 88 फीसदी लोगों ने कहा कि एक समलैंगिक जोड़ा बच्चे की उतनी ही अच्छी परवरिश कर सकता है जितनी महिला और पुरुष दंपति. वैसे, रूस में ऐसा मानने वाले महज 10 फीसदी लोग ही हैं.
मुसलमानों से दिक्कत?
25 फीसदी लोगों का कहना था कि उन्हें अपने पड़ोस में शरणार्थियों के होने से दिक्कत है. मुसलमानों को ले कर भी ऐसी ही प्रतिक्रया देखने को मिली. जबकि यहूदियों के पड़ोस में रहने से 12 फीसदी लोगों को आपत्ति थी और ईसाइयों को ले कर यह संख्या मात्र पांच फीसदी रही.
हर दस साल में
यह सर्वे हर दस साल में यूरोप में किया जाता है ताकि यूरोपीय लोगों की बदलती सोच को समझा जा सके. लोगों से सैकड़ों सवाल किए जाते हैं. इसमें राजनीति, समाज और विविधता इत्यादि कई विषयों पर सवाल होते हैं. आखिरी सर्वेक्षण 2017 में हुआ. इसमें 20,000 लोगों ने हिस्सा लिया. अब तक 16 देश अपना डाटा दे चुके हैं और 10 अन्य देशों ने फील्डवर्क पूरा कर लिया है.
7 तस्वीरें1 | 7
क्या है उत्तरी आयरलैंड प्रोटोकॉल (एनआई प्रोटोकॉल)
एनआई प्रोटोकॉल के तहत उत्तरी आयरलैंड अब भी ईयू एकल वस्तु बाजार का सदस्य है और सामान की गुणवत्ता से जुड़े मानदंडों का पालन करता है. इसका मतलब ये है कि ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड के बीच सामान की जांच करने के लिए एक नए तंत्र की जरूरत है लेकिन इसे लागू करने के लिए रखी गई रियायती समय सीमा यानी ‘ग्रेस पीरियड' 31 मार्च को खत्म हो जाएगी.
इस तरह ईयू के मानदंडों को नरमी से लागू करने की सहमति हुई लेकिन ब्रिटेन ने मार्च की शुरूआत में इस रियायती समयावधि को बढ़ाकर अक्टूबर तक करने का फैसला कर लिया. इसकी वजह से ब्रिटेन की तरफ से सामान की कड़ाई से जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने में देरी हुई है.
ईयू ने इसे समझौते का उल्लंघन करार देते हुए कानूनी रास्ता लिया है. हालांकि ईयू की तरफ से उम्मीद जताई गई है कि मामले को यहीं सुलझा लिया जाएगा और बात बिगड़ने की नौबत नहीं आएगी. ईयू के उपाध्यक्ष मारोस सेफकोविच ने ट्विटर पर लिखा, "हमने गुड फ्राइडे समझौते को बचाने के एकमात्र उपाय के तौर पर एनआई प्रोटोकॉल को अपनाया. हम उसे मिलकर लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. एकतरफा कार्रवाई विश्वास को कमजोर करती है. ईयू इस प्रोटोकॉल को सबके लिए लागू करने पर वचनबद्ध हैं. मैं ब्रिटेन को साझा रास्ते पर वापसी के लिए आमंत्रित करता हूं”.
हालांकि इससे पहले ही बॉरिस जॉनसन अपने एक बयान में कह चुके थे कि ब्रिटेन की तरफ से किया गया फैसला "अस्थाई और तकनीकी कदम है जो हमारी समझ से विवेकपूर्ण है”. एक तरफ जहां प्रोटोकॉल को लेकर दिक्कतें बकायदा जारी हैं, तो दूसरी तरफ ब्रिटेन की ओर से ईयू को होने वाले निर्यात में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
ये हैं यूरोपीय संघ के सदस्य देश
यूरोपीय संघ का मतलब यूरोप के सभी देश नहीं हैं. यूरोप में कुछ देश ऐसे भी हैं जो यूरोपीय संघ का हिस्सा नहीं हैं. कई देश इसमें जुड़ना भी चाहते हैं लेकिन अभी तक उनके लिए रास्ते खुले नहीं हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K.J. Hildenbrand
ऑस्ट्रिया
राजधानी: वियना । भाषा: जर्मन । ईयू सदस्य: 1995 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 83,900 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 85,76,261 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 18
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D.l Karmann
बेल्जियम
राजधानी: ब्रसेल्स । भाषा: डच, फ्रेंच, जर्मन । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 30,500 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,12,58,434 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: picture alliance/blickwinkel/McPhotos
बुल्गारिया
राजधानी: सोफिया । भाषा: बल्गेरियन । ईयू सदस्य: 2007 से । मुद्रा: बल्गेरियन लेव । शेंगेन सदस्य: बनने की प्रक्रिया में । क्षेत्रफल: 1,11,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 72,02,198 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 17
तस्वीर: BGNES
क्रोएशिया
राजधानी: जागरेब । भाषा: क्रोएशियन । ईयू सदस्य: 2013 से । मुद्रा: क्रोएशिय कूना । शेंगेन सदस्य: नहीं । क्षेत्रफल: 56,500 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 42,25,316 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 11
तस्वीर: picture-alliance/B. Schleep
चेषिया
राजधानी: प्राग । भाषा: चेक । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: चेक कोरूना । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 78,900 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,05,38,275 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Karmann
साइप्रस
राजधानी: निकोसिया । भाषा: ग्रीक । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2008 से । शेंगेन सदस्य: बनने की प्रक्रिया में । क्षेत्रफल: 9,300 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 8,47,008 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 6
तस्वीर: Reuters/Y. Kourtoglou
डेनमार्क
राजधानी: कोपेनहैगन । भाषा: डेनिश । ईयू सदस्य: 1973 से । मुद्रा: डेनिश क्रोन । शेंगेन सदस्य: 2001 से । क्षेत्रफल: 42,900 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 56,59,715 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 13
तस्वीर: picture-alliance/blickwinkel/S. Ziese
एस्तोनिया
राजधानी: तालिन । भाषा: एस्तोनियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2011 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 45,200 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 13,13,271 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 6
तस्वीर: imago stock&people
फिनलैंड
राजधानी: हेलसिंकी । भाषा: फिनिश, स्वीडिश । ईयू सदस्य: 1995 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 2001 से । क्षेत्रफल: 3,38,400 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 54,71,753 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 13
तस्वीर: imago/D. Sattler
फ्रांस
राजधानी: पेरिस । भाषा: फ्रेंच । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 6,32,800 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 6,64,15,161 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 74
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Kneffel
जर्मनी
राजधानी: बर्लिन । भाषा: जर्मन । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 3,57,800 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 8,11,97,537 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 96
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Thissen
ग्रीस
राजधानी: एथेंस । भाषा: ग्रीक । ईयू सदस्य: 1981 से । मुद्रा: यूरो, 2001 से । शेंगेन सदस्य: 2000 से । क्षेत्रफल: 1,32,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,08,58,018 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/T. Stavrakis
हंगरी
राजधानी: बुडापेश्ट । भाषा: हंगेरियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: फोरिंट । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 93,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 98,55,571 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: Imago/Gueffroy
आयरलैंड
राजधानी: डब्लिन । भाषा: आइरिश, अंग्रेजी । ईयू सदस्य: 1973 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: नहीं । क्षेत्रफल: 69,800 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 46,28,949 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 11
तस्वीर: picture alliance/dpa
इटली
राजधानी: रोम । भाषा: इटैलियन । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1997 से । क्षेत्रफल: 3,02,100 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 6,07,95,612 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 73
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Huguen
लाटविया
राजधानी: रीगा । भाषा: लाटवियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2014 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 64,600 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 19,86,096 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 8
तस्वीर: Fotolia/selensergen
लिथुआनिया
राजधानी: विल्नियुस । भाषा: लिथुएनियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2015 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 65,300 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 29,21,262 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 11
तस्वीर: picture-alliance/dpa
लक्जमबुर्ग
राजधानी: लक्जमबुर्ग । भाषा: फ्रेंच, जर्मन । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 2,600 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 5,62,958 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 6
तस्वीर: picture-alliance/W. Rothermel
माल्टा
राजधानी: वालेटा । भाषा: माल्टीज, अंग्रेजी । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2008 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 300 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 4,29,344 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 6
तस्वीर: picture-alliance/Jürgen Effner
नीदरलैंड्स
राजधानी: एम्स्टरडम । भाषा: डच । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 41,500 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,69,00,726 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 26
तस्वीर: picture alliance / Daniel Reinhardt/dpa
पोलैंड
राजधानी: वारसॉ । भाषा: पोलिश । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: स्लोती । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 3,12,700 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 3,80,05,614 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 51
तस्वीर: picture alliance/NurPhoto/B. Zawrzel
पुर्तगाल
राजधानी: लिसबन । भाषा: पुर्तगीज । ईयू सदस्य: 1986 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 92,200 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,03,74,822 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: AFP/Getty Images
रोमानिया
राजधानी: बुखारेस्ट । भाषा: रोमेनियन । ईयू सदस्य: 2007 से । मुद्रा: रोमेनियन लेऊ । शेंगेन सदस्य: बनने की प्रक्रिया में । क्षेत्रफल: 2,38,400 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,98,70,647 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 32
तस्वीर: picture-alliance/J. Arriens
स्लोवाकिया
राजधानी: ब्रातिस्लावा । भाषा: स्लोवाक । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2009 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 49,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 54,21,349 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 13
तस्वीर: MM/Fotolia
स्लोवेनिया
राजधानी: लुबलियाना । भाषा: स्लोवेनियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2007 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 20,300 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 20,62,874 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 8
तस्वीर: Getty Images/G. Cacace
स्पेन
राजधानी: मैड्रिड । भाषा: स्पैनिश । ईयू सदस्य: 1986 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 5,06,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 4,64,49,565 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 54
तस्वीर: Getty Images/M. Cardy
स्वीडन
राजधानी: स्टॉकहोम । भाषा: स्वीडिश । ईयू सदस्य: 1995 से । मुद्रा: स्वीडिश क्रोना । शेंगेन सदस्य: 2001 से । क्षेत्रफल: 4,38,600 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 97,47,355 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 20
तस्वीर: picture-alliance/D. Kalker
27 तस्वीरें1 | 27
ईयू को होने वाले निर्यात में भारी गिरावट
ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यकीय कार्यालय के आंकड़ों को मुताबिक ईयू को किए जाने वाले सामान के निर्यात में जनवरी में 40.7 फीसदी की भयंकर गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही आयात में भी 28.8 फीसदी की कमी हुई है. साल 1997 में जबसे ये आंकड़े दर्ज किए जा रहे हैं, तब से ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.
ब्रेक्जिट के बाद पहली बार दर्ज हुई इस व्यापारिक पछाड़ के पीछे कोविड से पैदा हुई रुकावटों जैसे अस्थाई कारणों का हवाला दिया जा रहा है. ब्रिटेन में आयात किए जाने वाले सामान में गिरावट मुख्य तौर पर मशीन और यातायात से जुड़े उपकरणों में देखी गई. इसके साथ ही कारों, दवाइयों और फार्मास्यूटिकल सामान की आमद भी प्रभावित रही है.
एक वैश्विक अकाउंटेसी फर्म केपीएमजी के मुताबिक इस गिरावट के लिए ब्रेक्जिट की वजह से पैदा हुई व्यापारिक दिक्कतों को ही जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. ब्रिटिश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स में हेड ऑफ इकॉनॉमिक्स, सूरेन थिरू ने अपने एक बयान में कहा, "ब्रिटिश निर्यातकों को जिस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है वो सिर्फ शुरूआती रुकावटें नहीं हैं, ब्रिटेन के आर्थिक विकास पर इसका असर 2021 की पहली तिमाही में चलता रहेगा. यूके-ईयू निर्यात में जो भारी कमी आई है, ये ब्रेक्जिट के बाद सीमाओं पर हुई रुकावटों से बर्बाद हुए व्यापार का सुबूत है”.
ब्रिटेन की बॉरिस जॉनसन सरकार ऐसे दावे लगातार करती रही है कि ब्रेक्जिट के बाद व्यापारिक दिक्कतें बस बदलाव की शुरुआती अड़चने भर हैं और समय बीतने के साथ सब सामान्य होने लगेगा. फिलहाल स्थिति ये है कि पहली तिमाही खत्म होने के नजदीक है और यूरोपियन यूनियन व्यापार से जुड़े आंकड़े व उत्तरी आयरलैंड प्रोटोकॉल पर विवाद थमने के बजाए, ब्रिटेन की ब्रेक्जिट के बाद की कशमकश में इजाफा करते हुए ही नजर आ रहे हैं.
1998 का उत्तरी आयरलैंड शांति समझौता
उत्तरी आयरलैंड में ऐतिहासिक गुड फ्राइडे शांति समझौते से कैथोलिक राष्ट्रवादियों और प्रोटेस्टेंट यूनियनिस्टों के बीच 30 साल से चल रही लड़ाई का अंत हुआ.
तस्वीर: picture-alliance/Kyodo
संधि के प्रणेता
आयरलैंड के तत्कालीन प्रधानमंत्री बैर्टी आहर्न, अमेरिकी सीनेटर जॉर्ज मिचेल और ब्रिटेन के त्तकालीन प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर 10 अप्रैल 1998 को गुड फ्राइडे संधि पर हस्ताक्षर करने के बाद. इस समझौते के बाद वह लड़ाई खत्म हुई जिसमें 3,000 लोग मारे गए थे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Chung
ऐतिहासिक संधि
ब्रिटेन, आयरलैंड और उत्तरी आयरलैंड की आयरिश रिपब्लिक आर्मी समर्थित राजनीतिक पार्टियों के बीच समझौते के बाद सरकार में कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट ग्रुपों की भागीदारी शुरू हुई. बाद के सालों में आयरिश रिपब्लिकन आर्मी ने अपने हथियार नष्ट कर दिए और ब्रिटेन ने उत्तरी आयरलैंड से अपने सैनिक अड्डे हटा लिए.
तस्वीर: picture-alliance/Kyodo
शांति के लिए मुस्तैद
उत्तरी आयरलैंड की राजधानी बेलफास्ट के दो निवासी शांति समझौते की प्रति लिए हुए. पीछे एक घर की दीवार पर पेंटिंग में लिखा है, शांति के लिए मुस्तैद, युद्ध के लिए तैयार. दो दशक बाद कुछ मतभेद उभर कर सामने आ रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Giles
बीस साल बाद
उत्तरी आयरलैंड में सत्ता की साझेदारी वाली सरकार 2017 के शुरू में राष्ट्रवादी सिन फेन और डेमोक्रैटिक यूनियनिस्ट पार्टी के बीच मतभेदों के चलते गिर गई. संधि के समय अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बिल क्लिंटन ने दोनों पक्षों से गतिरोध दूर करने की अपील की है.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/A. Widek
समझौते की सालगिरह
गुड फ्राइडे समझौते की 20वीं सालगिरह मनाने अमेरिका के पूर्व सीनेटर जॉर्ज मिचेल भी आए हैं. वे शांति वार्ताओं की अध्यक्षता कर रहे थे. आयरलैंड में शांति के 20 साल से जुड़े समारोहों में क्लिंटन, ब्लेयर और आहर्न ने भी हिस्सा लिया.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/A. Widak
समझौते के शिल्पी
उत्तरी आयरलैंड की शांति वार्ता का समर्थन करने वाले नेता आहर्न, ब्लेयर, क्लिंटन और मिचेल ने मंगलवार को बेलफास्ट में 20वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लिया. मिचेल ने कहा कि आज का उत्तरी आयरलैंड उस समय के उत्तरी आयरलैंड की तुलना में पहचाना नहीं जाता.
तस्वीर: picture-alliance/PA Wire/B. Lawless
नई चुनौतियां
उत्तरी आयरलैंड की शांति को ब्रेक्जिट के रूप में नई चुनौती मिल रही है. शांति में आयरलैंड और उत्तरी आयरलैंड दोनों के यूरोपीय संघ का हिस्सा होने से भी मदद मिली. अब ब्रिटेन के ईयू से बाहर निकलने के बाद उत्तरी आयरलैंड की सीमा ईयू की सीमा बन जाएगी. आयरिश लोगों का आपस में मिलना जुलना बंद हो जाएगा.
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Faith
शांति की जिम्मेदारी
अब यूरोपीय संघ और ब्रिटेन को इस तरह ब्रेक्जिट को लागू करना होगा कि आयरिश लोगों को सीमा के नियंत्रण का सामना न करना पड़े और ब्रिटेन तथा यूरोपीय संघ की सुरक्षा जरूरतें भी पूरी हों. उत्तरी आयरलैंड का मुद्दा ईयू सदस्य आयरलैंड के लिए गंभीर मुद्दा है.