काम चाहे जितना भी हो लेकिन काम की वजह से आराम को नजरअंदाज करना ठीक नहीं. जर्मन रिसर्चरों के मुताबिक काम के बीच में ब्रेक लेना स्वस्थ रहने के लिए बेहद जरूरी है.
विज्ञापन
जर्मन शहर ऑफेनबाख में पेशेवर स्वास्थ्य प्रबंधन सलाहकार सबीने हॉर्न बताती हैं, "अगर आप काम के दौरान ब्रेक नहीं लेंगे तो आपकी रफ्तार खुद ही धीमी पड़ जाएगी." वह मानती हैं कि अगर आप बेहतर काम करना चाहते हैं तो बीच में आराम करने से काफी मदद मिल सकती है. थोड़ा सा समय आराम के लिए निकालना काम की गुणवत्ता में ही एक तरह का निवेश है. आराम के बाद आपका शरीर दोबारा काम के लिए तैयार हो जाता है.
युवा पेशेवर काम के बीच में ब्रेक लेने को ज्यादा अहमियत नहीं देते. नतीजतन वे अपने शरीर को कहीं ज्यादा थका देते हैं. उम्र बढ़ने के साथ वैसे भी युवावस्था जितनी मेहनत संभव नहीं हो पाती है, ऐसे में शरीर को कम उम्र में थकाना काफी बुरा साबित हो सकता है. रिसर्चर मानते हैं कि शरीर को आराम देने का सबसे बढ़िया तरीका है खुद को काम की जगह से दूर ले जाना. काम के पास बैठे रहने से दिमाग उसी बारे में सोचता रहता है और ब्रेक लेने के बावजूद दिमाग काम करना नहीं छोड़ता.
रिसर्चर इस बात की सलाह देते हैं कि आप खुद को काम की जगह से दूर ले जाकर दिमाग को दूसरी किसी बात के बारे में सोचने का मौका दें. हॉर्न लोगों को इस बारे में कोर्स कराती हैं कि काम के दौराम समय का सही प्रबंधन कैसे किया जाए. खाने के लिए भी पर्याप्त समय निकालना जरूरी है. इस दौरान खुद को मोबाइल फोन पर ईमेल चेक करने से भी रोकना चाहिए.
हॉर्न के मुताबिक वे लोग जो नियमित रूप से ब्रेक नहीं लेते, उन्हें सोचना चाहिए कि क्या वे अपने आप से बहुत ज्यादा मांग रहे हैं. कई लोगों को लग सकता है कि ब्रेक लेकर वे समय की बर्बादी कर रहे हैं. जबकि असल में वे आराम की अहमियत को नजरअंदाज कर रहे होते हैं.
एसएफ/आरआर(डीपीए)
जुकाम और बुखार को दूर रखने के 5 उपाय
इन सर्दियों में करें कुछ खास फल और सब्जियां का सेवन और जुकाम और बुखार से पाएं छुटकारा. लेकिन बुखार या जुकाम होने के बाद नहीं पहले ही इनका नियमित सेवन करें ताकि शरीर रोगों से लड़ने के लिए तैयार रहे.
तस्वीर: Fotolia/PhotoSG
गाजर
गाजर में विटामिन ए भरपूर मात्रा पाया जाता है. गाजर में बीटा-कैरोटीन भी पाया जाता है. गाजर सूप, स्ट्यू के लिए शानदार बेस बनाता है. इतना ही नहीं गाजर सर्दी जुकाम से लड़ने में मदद करता है साथ ही यह सर्दियों में आम संक्रमण से बचने में सहायक है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
ग्रीन और कैमोमिल टी
ग्रीन टी शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट्स है. इसमें एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. यानी इसके नियमित सेवन से वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचा जा सकता है. एक दिन में तीन से चार कप ग्रीन टी पीने से आपकी रोग प्रतिरोधी क्षमता मजबूत होगी. कैमोमिल चाय में एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जो सर्दियों में ठंड और फ्लू से बचाने में कारगार साबित होता है.
तस्वीर: picture alliance/WILDLIFE
कुकुरमुत्ता
मशरूम भी प्रतिरोधी क्षमता को मजबूत बनाने में मदद करता है. ठंड में मशरूम हमारी प्रणाली को जुकाम और वायरसों से बचाता है. मशरूम एक ऐसे एंटीऑक्सिडेंट का मुख्य प्राकृतिक स्त्रोत है, जो कई घातक बीमारियों से इंसान को बचाता है.
तस्वीर: picture alliance/WILDLIFE
शहद
सर्दी के मौसम में जुकाम और बुखार को ठीक करने का सबसे सुरक्षित उपाय शहद है. शहद में एंटीबैक्टिीरियल तत्व होते हैं जो बैक्टिरिया और वायरस से लड़ने में मदद करते हैं. रात को सोने से पहले शहद लें. ज्यादा लाभ के लिए गुनगुने दूध में शहद को मिलाकर सेवन करें.
तस्वीर: DW
लहसुन
बुखार और जुकाम से लड़ने के लिए लहसुन आम घरेलू उपाय है. लहसुन शरीर में ऐसे एंजाइम को बढ़ाता है जो खून को साफ करने में सहायक होते हैं. दिन में एक या दो लहसुन की फली का सेवन करना चाहिए.