1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भंग होगी पाकिस्तान की जंबो कैबिनेट

५ फ़रवरी २०११

पाकिस्तान की सत्ताधारी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अपनी जंबो कैबिनेट भंग करने की इजाजत दे दी है. अब गिलानी छोटे मंत्रिमंडल का गठन करेंगे. विपक्षी दल राजनीतिक सुधारों की मांग कर रहे हैं.

आसिफ अली जरदारीतस्वीर: AP

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद पीपीपी की केंद्रीय कार्यकारी समिति ने मंत्रिमंडल को भंग करने का फैसला किया. पार्टी नेतृत्व ने गिलानी से ऐसे लोगों को मंत्री बनाने को कहा है जिनकी छवि काम करने वाले काबिल नेता की हो.

प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानीतस्वीर: DW

पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सभी मंत्री, सलाहकार और मंत्री स्तर के अधिकारियों से जल्दी ही पद वापस ले लिए जाएंगे. इसकी तारीख का एलान जल्द किया जाएगा.

राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि 62 सदस्यों वाले मंत्रिमंडल को भंग करने का फैसला सत्तारूढ़ गठबंधन के बाकी दलों से बातचीत और पीपीपी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी की सलाह और मार्गदर्शन में किया जाएगा.

पीपीपी पर मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन और आईएमएफ जैसे मददगार अंतरराष्ट्रीय संगठनों की तरफ से राजनीतिक सुधारों का दबाव बना हुआ है. विपक्ष की मांग है कि केंद्रीय कैबिनेट का आकार कम किया जाए और सरकारी खर्चों में भारी कटौती की जाए. पीएमएल-एन ने पिछले महीने सुधारों के लिए 10 मांगों का एक एजेंडा पीपीपी को सौंपा था जिसे मंजूर कर लिया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन की मांग है कि उसके एजेंडे को 20 फरवरी से पहले लागू किया जाए.

इसके अलावा पाकिस्तान को मदद देने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन भी व्यवस्था में बदलाव चाहते हैं. अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान से सरकारी खर्चे घटाने और कर सुधार लागू करने को कहा है. पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद जारी रखने के बदले इन सुधारों को जल्द से जल्द लागू करने की शर्त रखी गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें