1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भज्जी और द्रविड़ से सीखो बल्लेबाजी: सैमी

२४ जून २०११

विनम्र और शांत स्वभाव के वेस्ट इंडीज के कप्तान डैरेन सैमी बल्लेबाजों पर बरसे हैं. किंगस्टन टेस्ट में मिली हार के बाद कैरेबियाई कप्तान ने अपने बल्लेबाजों को खरी खोटी सुनाई और कहा कि टीम को हरभजन सिंह जैसे बल्लेबाज चाहिए.

Indian batsman Harbhajan Singh, who made a defiant 84-run partnership for the eighth wicket with Praveen Kumar, unseen, plays a shot during the first one day international cricket match of the seven-match series between India and Australia at Vadodara, India, Sunday, Oct. 25, 2009. Australia won by four runs. (AP Photo/Saurabh Das)
हरभजन सिंह इन एक्शनतस्वीर: AP

सैमी के मुताबिक गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन पर उनके बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया. किंगस्टन टेस्ट में भारत ने वेस्ट इंडीज को 63 रन से हरा दिया. मेजबान टीम पहली पारी में 173 और दूसरी पारी में 262 रन पर ढेर हो गई. लचर प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए सैमी ने कहा, "हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो राहुल द्रविड़ और हरभजन सिंह की तरह अपनी टीम को संकट से निकालने का माद्दा रखते हैं. ऐसे खिलाड़ी जो टीम के लिए सब कुछ कर सकें."

शिवनारायण चंद्रपॉल, रामनरेश सरवन और ब्रॉवो जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर तंज कसते हुए सैमी ने कहा, "अभ्यास के दौरान नेट पर बल्लेबाजी करते हुए हमारे खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं लेकिन नेट पर नहीं गिने जाते हैं. आपको मैदान पर टीम के लिए जाकर वह सब कुछ करना होता है जो उस वक्त जरूरी होता है."

प्रेस कांफ्रेंस में सैमी ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट की दुर्दशा भी बयान कर दी. उन्होंने कहा, "हमारे बल्लेबाज मौकों को भुना ही नहीं पाते हैं और यह पिछले 10 साल से हो रहा है. बेहतर यही होगा कि हम गैरी सोबर्स, विव रिचर्ड्स, क्लायव लॉएड और अन्य लोगों को वापस टीम में बुला लें."

आलोचनाओं के बीच अगर किसी एक कैरेबियाई खिलाड़ी की तारीफ हो रही है तो वह हैं देंवेद्र बिशू. 25 साल के बिशू ने पहले टेस्ट में भारत के छह विकेट गिराए. उन्होंने द्रविड़, धोनी, लक्ष्मण और रैना जैसे बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा. सैमी के अलावा विव रिचर्डस और गैरी सोबर्स जैसे पूर्व दिग्गज उनकी तारीफ कर रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें