भज्जी ने श्रीसंत को चांटा जड़ा
२६ अप्रैल २००८�रीति ज़िंटा की टीम ख़ासी नाराज़ है और अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
मामूली नोक झोंक पर चांटा रसीद
मैच के बाद किंग्स एलेवन के तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत की आंखू में आंसू थे। लगा कि दो हार के बाद मिली जीत से ख़ुशी के आंसू छलक आए हैं। लेकिन थोड़ी देर में जब मामला साफ़ हुआ, तो क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गए। आरोप है कि लगातार तीन हार से बौखलाए हरभजन ने मामूली नोक झोंक के बाद श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया। किंग्स एलेवन के कप्तान युवराज ने इस हरकत को नाक़ाबिले बर्दाश्त बताया और कहा कि भज्जी ने बाद में माफ़ी मांगी।
भज्जी विवादों के साये में
हरभजन हमेशा किसी न किसी विवाद में रहते हैं। सिडनी में साइमंड्स पर नसली टिप्पणी से जुड़ा विवाद हो या ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद हेडन पर दिए गए बयान से। लेकिन इस बार उन पर हाथ उठाने जैसा गंभीर आरोप है। सचिन तेंदुलकर की ग़ैर मौजूदगी में मुकेश अंबानी की टीम मुंबई इंडियन्स की कप्तानी कर रहे भज्जी ने इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया।
अभी तक बचते रहे हैं भज्जी
भज्जी के बर्ताव पर हमेशा अंगुलियां उठती रहती हैं। साइमंड्स कांड में पूरी टीम और सचिन का साथ होने की वजह से भज्जी बाल बाल बच गए थे। अगर ये कोई अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबला होता तो हरभजन के आरोप साबित होने पर पर तीन या ज़्यादा मैचों की पाबंदी लग सकती थी। देखना है कि इस मामले पर मैच रेफ़री क्या फ़ैसला लेते हैं। वैसे भारत में चल रहे आईपीएल मुक़ाबले आईसीसी की देख रेख में हो रहे हैं और वो इसमें दख़ल दे सकती है। ठीक उसी तरह, जैसे यूरोपीय फ़ुटबॉल के लीग मुक़ाबलों पर अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल संघ फ़ीफ़ा की नज़र रहती है।
मुम्बई इंडियंस की तीसरी हार
उधर आइपीएल के मैच में मुम्बई इंडियन्स लगातार तीसरी बार हार गई। प्रिटी ज़िंटा की टीम मुकेश अंबानी पर भारी पड़ी। युवराज की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी जीत का खाता खोलते हुए मुम्बई इंडियंस को 66 रनों से मात दी। सचिन तेंदुलकर चोट की वजह से इस मैच में भी नहीं खेल सके और हरभजन सिंह की कप्तानी कोई कमाल नहीं दिखा सकी। किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम सिर्फ़ 116 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया।