1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भरोसे का प्रतीक ब्रेमन

१७ अगस्त २०१०

90 मिनट का खेल ख़त्म होने पर ही नतीजा तय होता है और बुंडेसलीगा सीज़न ख़त्म होने पर चैंपियन का नाम. लेकिन वेर्डर ब्रेमन के बारे में अभी से इतना कहा जा सकता है कि अगर वह चैंपियन नहीं भी बनता है, तो बहुत पीछे भी नहीं रहता.

वैर्डर के खिलाड़ी क्लेमेंस फ़्रित्ज़तस्वीर: picture-alliance/Pressefoto ULMER/Claus Cremer

खेल कूद में मिले पुरस्कार का शायद ही कहीं इससे बेहतर इस्तेमाल हुआ है. 4 फ़रवरी, 1899 को ब्रेमेन के तकनीकी स्कूल के 16 छात्रों को पुरस्कार के तौर पर खेल कूद के किट्स मिले. उन्होंने तय किया कि अब फ़ुटबॉल क्लब खोला जाए. नाम क्या होगा? गोदीनगर ब्रेमन वेज़र नदी के मुहाने पर बसा है. मुहाने को स्थानीय भाषा में वेर्डर कहते हैं. उसी से क्लब का नाम आया है.

वेर्डर ब्रेमन चार बार जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा चैंपियन बन चुका है, ख़ासकर जर्मन फ़ुटबॉल संघ के डीएफ़बी कप में उसे भारी सफलता मिली है. वह 6 बार का कप विजेता है. साल 2004 में उसे दोहरी सफलता मिली, पिछले साल बायर्न म्यूनिख की तरह.

इस साल ब्रेमन अपने युवा खिलाड़ी मेजुत ओएजिल की वजह से सुर्खियों में है. जर्मन टीम के सदस्य के रूप में 21 साल के ओएजिल ने विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन किया था. इस बीच ख़बर पक्की हो चुकी है कि ओएज़िल रिअल माद्रिद जा रहे हैं. ब्रेमन ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि ओएजिल को रियाल में जाने की अनुमित देने के लिए उसे कितनी ट्रांसफर फीस मिली, लेकिन माना जा रहा है कि यह राशि एक करोड़ 50 लाख यूरो यानी करीब 89 करोड़ रूपये के आसपास है.

2003-04 के सत्र के बाद भी 2007-08 के सत्र तक वेर्डर ब्रेमन बुंडेसलीगा तालिका में लगातार दूसरे या तीसरे स्थान पर रहा. पिछले सत्र में वह फिसलकर 10वें स्थान पर पहुंच गया. लेकिन ब्रेमन की फ़ुटबॉल संस्कृति भी उत्तर जर्मनी की तरह है. वे न तो जीतने पर फूल कर कुप्पा होते हैं, न ही हारने के बाद सिकुड़कर ग़ायब होते हैं. हर सत्र में नए सिरे से उनका सफ़र शुरू होता है. नतीजा कुछ भी हो सकता है, पहले से कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती.

वैसे इस सत्र में भी टीम संतुलित है. गोलकीपर के तौर पर टिम वीज़े, डिफ़ेंस में पेयर मैर्टासाकर, मध्य मैदान में टिम बोरोवस्की और अनुभवी टॉर्सटन फ़्रिंग्स और स्ट्राइकर के तौर पर नीदरलैंड्स के एनशेडे से मार्को आरनॉटोविट को लाया गया है. टीम के कोच हैं थोमास शाफ़, जो 1999 से ही क्लब के साथ हैं.

लेख: उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादनः ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें