1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भविष्य के कप्तान हैं विराट कोहली: अकरम

२ दिसम्बर २०१०

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के प्रदर्शन से भारत ही नहीं विदेशों में भी लोग काफी प्रभावित हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को तो लगता है कि वह आने वाले समय में भारत के कप्तान बनने लायक हैं.

तस्वीर: AP

वसीम अकरम ने कहा, "अगर वह अपने खेल के सभी पहलुओं पर मेहनत करते हैं तो वह भविष्य में भारत के कप्तान भी बन सकते हैं. उनके अंदर वे सब चीजें हैं जो एक लीडर में होनी चाहिए."

तस्वीर: AP

अकरम ने अपने कॉलम में कोहली की तारीफ के साथ साथ कई सलाहें भी दी हैं. मसलन वह लिखते हैं, "वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन वाकई शानदार रहा है. लेकिन अब उसके आगे बढ़ने का वक्त आ गया है. विराट को यह हमेशा अपने दिमाग में रखना होगा कि उसे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ या वीवीएस लक्ष्मण जैसा बनना है."

हालांकि अकरम ने यह भी जोड़ा कि कोहली को टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी काबिलियत साबित करनी होगी. एक क्रिकेट वेबसाइट के लिए लिखे इस कॉलम में उन्होंने कहा, "विराट बहुत प्रतिभाशाली हैं. अब वह आत्मविश्वास से भरे नजर आते हैं. लेकिन उन्हें और ज्यादा करने की जरूरत है. मैं तो हमेशा से यह कहता रहा हूं कि एक बैट्समैन तभी संपूर्ण होता है जब वह टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करता है."

कोहली के साथ साथ अकरम ने नौजवान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी काफी तारीफ की. उन्होंने लिखा, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अश्विन एकदम नए हैं. लेकिन थोड़े से वक्त में ही उन्होंने दिखा दिया है कि उनके अंदर क्या है. मुझे उनके बारे में सबसे ज्यादा पसंद यह आता है कि वह तनाव से भरे पलों में भी शांत बने रहते हैं. एक गेंदबाज के तौर पर उनके अंदर काफी विविधताएं हैं."

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें