1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय आईटी में एक लाख नौकरियां

१५ फ़रवरी २०१०

मुश्किल भरा साल बीतने के बाद भारतीय आईटी उद्योग ने एक बार फिर नौकरियों के लिए दरवाज़े खोल दिए हैं. टाटा और इंफ़ोसिस सहित बड़ी कंपनियां आने वाले दिनों में एक लाख नौकरियां देने वाली हैं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

भारत की अलग अलग आईटी कंपनियों की योजना पर नज़र डालने के बाद पता चलता है कि इन जगहों पर लगभग 98,000 नए लोगों को नौकरियां दी जा रही हैं. वित्तीय मंदी की वजह से 2009 में सभी कंपनियों ने नौकरियों पर ताला जड़ दिया था और यहां तक कि कुछ लोगों को काम से निकाला भी गया था. लेकिन 2010 इन कंपनियों और यहां काम करने वाले लोगों के लिए अच्छी ख़बर लेकर आया है.

तस्वीर: dpa

जानकारों की मानें तो आईटी इंडस्ट्री अच्छा कर रही है और विदेशों में भी आउटसोर्सिंग की मांग फिर से बढ़ने लगी है. इन्हीं वजहों से भारत में नौकरियों का रास्ता खुला है. कई प्रोजेक्ट पूरे होने की कगार पर पहुंच गए हैं और आईटी के अच्छे दिन भी लौट आए हैं.

पिछले ही दिनों भारत की सबसे बड़ी सॉफ़्टवेयर एक्सपोर्टर टाटा की टीसीएस ने एलान किया था कि वह 30000 लोगों को नौकरी देने जा रही है, जबकि इंफ़ोसिस भी इस साल 16000 लोगों को नौकरी देने की घोषणा कर चुका है.

जिन बड़ी कंपनियों ने नौकरियों का वादा किया है, उनमें बीपीओ की बड़ी कंपनी जेनपैक्ट ने 10,000, आईबीएम ने 5000 ऐक्सेनचर ने 8000 और दूसरी कंपनियों ने भी इस तरह का एलान किया है. बताया जाता है कि इस साल आईटी उद्योग में 19-20 फ़ीसदी विकास हो सकता है.

नौकरी डॉट कॉम वेबसाइट चलाने वाली कंपनी इंफ़ोएज ने बताया कि पिछले साल के आख़िर में ही इस तरह का माहौल बनने लगा था और अब तो सभी कंपनियां खुल कर नई नौकरियों की बात कर रही हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें