1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय आर्मी अफसर पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप

१६ जुलाई २०१०

अफ्रीकी देश कांगो में संयुक्त राष्ट्र मिशन पर काम कर रहे एक भारतीय सैन्य अधिकारी पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगे. होटल में सेक्स वर्कर्स के साथ देखे जाने के बाद अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू.

तस्वीर: AP

भारतीय रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि कांगो में तैनात मेजर आरएस घुम्मन पर यौन दुर्व्यवहार और अभद्रता के आरोप लगे हैं. घुम्मन जम्मू कश्मीर राइफल्स के अधिकारी है. आरोपों की जांच संयुक्त राष्ट्र की प्रबंध और अनुशासन शाखा कर रही है. सूत्रों का कहना है, ''सेना प्रमुख समेत भारत के सैन्य मुख्यालय के अन्य बड़े अधिकारियों को जांच के बारे में पता है. उन्हें मामले की पूरी जानकारी दी गई है.''

रिपोर्टों के मुताबिक छह जुलाई को कांगो के उत्तरी कीवू प्रांत में घुम्मन को सेक्स वर्कर्स के साथ देखा गया. वह ट्यूनिशिया के एक सैन्य पर्यवेक्षक के साथ एक पब में गए. दोनों पर आरोप हैं कि पब से निकलने के बाद वह सेक्स वर्कर्स के साथ होटल चले गए. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र की एक महिला कर्मचारी ने उन्हें देखा. महिला कर्मचारी का आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने उससे बहस की. इसके बाद महिला कर्मचारी ने प्रबंध और अनुशासन शाखा में यौन दुर्व्यवहार और अभद्रता का मामला दर्ज करवाया.

कांगो में भारतीय सैनिकतस्वीर: UN/DPI PHOTO

घुम्मन और ट्यूनिशियाई अधिकारी के खिलाफ कर्फ्यू तोड़ने का मामला भी दर्ज किया है. संयुक्त राष्ट्र के नियमों के तहत दिन की ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को रात में निर्धारित इलाके से बाहर जाने की मनाही है. इन आरोपों के बाद घुम्मन को वापस भारत बुलाए जाने की तैयारी शुरु हो गई है. भारतीय सेना संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के बाद घुम्मन के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: उभ

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें