1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय दंपति से मिलेंगे बराक ओबामा

१३ जून २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के अमेरिकी दंपति को उनके उद्यमी प्रतिभा के लिए सराहा है. दंपति को व्हाइट हाउस में ओबामा के साथ एक मंच पर आने का मौका मिलेगा.

भारतीय दंपति संग ओबामातस्वीर: AP

अमेरिका के लघु उद्योग से जुड़े लोगों से मिलने के बाद ओबामा ने कहा कि अमेरिका में अवसरों की वजह से प्राची देवदास इस देश में आईं और उन्होंने यहां एक सफल तकनीकी कंपनी खोली है. ओबामा ने कहा, "प्राची ने मुझे बताया कि जब उन्होंने शुरुआत की तो उनकी कंपनी में एक ही कर्मचारी था. अब कंपनी में 100 से ज़्यादा लोग काम करते हैं, उनके पति आनंद के साथ जो यहां मौजूद हैं."

एसईआई में अब कुल 120 लोग काम करते हैं और वॉशिंगटन टेक्नॉलजी ने इसे सर्वोत्तम 25 लघु कंपनियों की सूची में जगह दी है. प्राची देवदास सिनर्जी इंटरप्राइजेज एसईआई की प्रमुख हैं. उनके पति आनंद कंपनी के उपाध्यक्ष हैं. एसईआई स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को मैनेजमेंट कंसल्टिंग और इंटरनेट टेक्नॉलजी के बारे में बताता है.

भारत भी आ रहे हैं ओबामातस्वीर: picture alliance / Photoshot

एसईआई शुरू करने से पहले प्राची छोटी कंपनियों में काम करती थीं और ट्रेनिंग और तकनीकी सहयोग में मदद करती थीं.

प्राची 1986 में अमेरिका आईं. इससे पहले वे पुणे विश्वविद्यालय में पढ़ती थीं. ओबामा ने कहा कि छोटे उद्योग पूरे देश में हर तीन नई नौकरियों में से दो नई नौकरियां पैदा करते हैं. आर्थिक मंदी को रोकने के लिए छोटी कंपनियों को और खोलने की ज़रूरत है जिससे वे और लोगों को काम पर रख सकें.

ओबामा ने कहा कि अमेरिका में मौकों को देखते हुए पूरी दनिया से हज़ारों लोग आते हैं. और इसी वजह से हर कर्मचारी अपना उद्योग खोलने के बारे में सोचता है. ओबामा ने अमेरिकी कांग्रेस से छोटे उद्योगों के करों में कटौती के लिए कानून पारित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे कंपनियों के पास और पैसा होगा और लोग अपनी कंपनियों को और बड़ा करने के बारे में सोचने लगेंगे.

रिपोर्टः पीटीआई/एम गोपालकृष्णन

संपादनः ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें