1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय दूतावास के इफ्तार में मेहमानों से बदसलूकी

३ जून २०१९

भारत ने पाकिस्तान के सुरक्षा बलों पर भारतीय दूतावास के कार्यक्रम में शामिल होने आए मेहमानों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. घटना शनिवार की है जब भारतीय दूतावास की तरफ से इफ्तार का आयोजन किया गया था.

Symbolbild Grenze Indien Pakistan
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Singh

भारत का कहना है कि सैकड़ों मेहमानों को दावत में नहीं आने दिया गया, यहां तक कि भारत के कुछ राजनयिकों को "धमकियां" भी दी गईं. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के मुताबिक इस्लामाबाद की आलीशान सेरेना होटल में इफ्तार की दावत रखी गई थी. वहां आने वाले मेहमानों के साथ, "अभूतपूर्व तरीके से बदसलूकी की गई और डराया धमकाया गया." भारतीय उच्चायोग का कहना है कि कई मेहमानों की गाड़ियां भी उठवा ली गईं. करीब 300 मेहमानों को शनिवार की दावत में जाने से रोक दिया गया.

वरिष्ठ पत्रकार आदित्य राज कौल ने ट्वीटर पर एक वीडियो लगाया है जिसमें पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों को भारतीय दूतावास के मेहमानों के साथ पूछताछ करते और उन्हें रोकते देखा जा सकता है.

रमजान के महीने में कई दूतावास इस तरह के कार्यक्रम रखते हैं. भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान से कहा है कि वह इस मामले की तहकीकात करे. उच्चायोग के मुताबिक राजनयिकों के साथ, "धक्कामुक्की, गाली गलौच की गई और उन्हें धमकियां दी गई." कई लोगों के फोन भी छीन लिए गए. भारतीय उच्चायोग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "1 जून को हुई दुखद घटनाओं ने ना सिर्फ कूटनीतिक व्यवहार के बुनियादी मानकों का उल्लांघन किया है बल्कि यह सभ्य तौर तरीकों के भी खिलाफ है."

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से इस मामले में फौरी तौर पर कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि भारत के जैसे आरोप ही पाकिस्तान ने भारतीय सुरक्षा अधिकारियों पर कुछ दिन पहले लगाए थे. मौका था दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान नेशनल डे के मौके पर हुए कार्यक्रम का. यह इसी साल मार्च की बात है और तब पाकिस्तानी दूतावास के मेहमानों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया गया था. उस वक्त कई भारतीय पत्रकारों और भारत सरकार के अधिकारियों से सादे कपड़े में कुछ लोग खुद को दिल्ली पुलिस के कर्मचारी बता कर मिले. उन लोगों ने इन मेहमानों से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को कहा और इसके पीछे वजह बताई कि भारत सरकार इस कार्यक्रम का बॉयकॉट कर रही है.

मेहमानों से उनकी निजी जानकारियां भी मानी गईं इनमें उनके नाम, संगठन, पद और फोन नंबर शामिल हैं. कुछ मामलों में मेहमानों की तस्वीरें भी ली गईं. इस तरह का सलूक होने के बाद कई पत्रकार और दूसरे मेहमान इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.

पुलवामा हमले और भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावों के बीच दोनों देशों में तनाव बना हुआ है. इस घटना के बाद भारत में चुनाव हुए और इस दौरान भी बार बार इस तनाव की गूंज सुनाई देती रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में तमाम देशों को शामिल होने का न्यौता भेजा लेकिन पाकिस्तान को नहीं.

इन सब के बीच पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया की पत्नी भारती चतुर्वेदी ने ट्वीट किया कि किस तरह की मुश्किलें उठा कर वह कार्यक्रम में शामिल होने लिए इस्लामाबाद पहुंची. दरअसल वो दिल्ली में थीं और सुबह 5 बजे की अमृतसर के लिए उनकी फ्लाइट छूट गई. दूसरी फ्लाइट दोपहर बाद थी तो उन्होंने ट्रेन में मिन्नतें कर टीटी की सीट पर बैठ कर यात्रा की. इसके बाद सीमा पार कर उन्होंने साढ़े चार घंटे की सड़क मार्ग से यात्रा की जिसके बाद वो इफ्तार पार्टी की मेजबानी के लिए इंडिया हाउस पहुंची.

एनआर/एमजे(रॉयटर्स)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें