1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय निशानेबाजों का निशाना गोल्ड पर

अशोक कुमार (संपादन: एस गौड़)७ सितम्बर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलो में दमदार भारतीय निशानेबाजों की टोली अभिनव बिंद्रा की अगुवाई में चुनौती पेश करेगी. साथ ही गगन नारंग, मानवजीत सिंह संधू और कई दूसरे निशानेबाज भी पदकों पर निशाना लगाएंगे.

तस्वीर: picture-alliance/Bildfunk

बिंद्रा और नारंग 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में भारत की नुमाइंदगी करेंगे. वैसे नारंग 50 मीटर प्रोन और 50 मीटर 3 पॉजिशन मुकाबलों में भी पदक की होड़ में शामिल रहेंगे. नारंग अकेले ऐसे खिलाड़ी है जो तीन राइफल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ का कहना है कि उसने बेहतरीन टीम चुनी है जिसका आधार निशानेबाजों की मौजूदा फॉर्म और काबलियत है.

हालांकि पदक के दावेदार माने जा रहे भारत के निशानेबाज संजीव राजपूत तबीयत ठीक न होने की वजह से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और कॉमनवेल्थ खेलों के लिए बनी टीम में उन्हें जगह नहीं मिली. लेकिन एशियाई खेलों के लिए उन्हें टीम में रखा गया है, जो 12 से 27 नवंबर तक चीन के कुआंगछू शहर में होंगे.

तेजस्विनी संधूतस्वीर: AP

2006 के कॉमनवेल्थ खेलो में पांच स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीत कर गोल्डफिंगर के नाम से मशहूर होने वाले पिस्टल निशानेबाज समरेश जंग दिल्ली कॉमनवेल्थ के लिए सिर्फ स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट के लिए ही क्वॉलिफाई कर पाए हैं.

डबल ट्रैप इवेंट में एथेंस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की कमी खलेगी. उन्होंने चयन नीति का विरोध करते हुए ट्रायल में ही हिस्सा नहीं लिया. उनकी जगह उभरते हुए निशानेबाज अशेर नूरिया को लिया गया है. ट्रैप इवेंट के लिए उम्मीद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मानवजीत सिंह संधू को भी रखा गया है. वह कॉमनवेल्थ खेलों के अलावा एशियाई खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

महिला निशानेबाजों की टीम में तेजस्वनी सावंत को प्रमुखता से जगह मिली है. वह भारत की पहली महिला निशानेबाज हैं जो हाल ही में जर्मनी के म्यूनिख शहर में 50 मीटर राइफल प्रोन एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं. उन्हें कॉमनवेल्थ खेलों और एशियाई खेलों, दोनों के लिए टीम में रखा गया है.

कॉमनवेल्थ खेलों के लिए भारतीय निशानेबाजों की टीम इस तरह हैः

पुरूष राइफलः अभिनव बिंद्रा, हरिओम सिंह, गगन नारंग, इमरान हसन खान.

पुरूष पिस्टलः दीपक शर्मा, ओंकार सिंह, विजय कुमार, गुरप्रीत सिंह, समरेश जंग, सीके चौधरी, हरप्रीत सिंह

पुरूष शॉटगनः मानवजीत सिंह संधू, मानशेर सिंह, मैराज अहमद खान, एडी पीपल्स, रोन्जोन सोढी, अशेर नोरिया.

महिला राइफलः सुमा शिरूर, कविता यादव, मीना कुमारी, तेजस्विनी सावंत, लज्जा गोस्वामी.

महिला पिस्टलः अनीसा सैय्यद, राही सरनोबात, हीना सिद्धू, अन्नुराज सिंह

महिला शॉटगनः सीमा तोमर, श्रेयसी सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें