1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय फिल्म से बाहर हुए मोहम्मद आसिफ

१ सितम्बर २०१०

फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप झेल रहे पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ को एक भारतीय फिल्म से बाहर कर दिया गया है. आसिफ इस मलयाली फिल्म में काम करने वाले थे, लेकिन आरोपों से घिरने के बाद निर्माताओं ने उन्हें निकाल दिया.

फिल्म में होने वाली थी एंट्रीतस्वीर: AP

आसिफ को 'माजहाविलिनाटाम्वारे' नाम की इस मलयाली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया था. इस फिल्म की कहानी एक पाकिस्तानी क्रिकेट कोच की जिंदगी के बारे में है जो दक्षिण भारतीय राज्य केरल आता है. फिल्म के डायरेक्टर कैथापरम दामोदरम नंबूदरी ने अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "जब उन पर रिश्वत लेने जैसे शर्मनाक आरोप लग रहे हैं तो मेरे पास किसी और को खोजने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है."

इस बारे में बैंगलोर के डेकन हेराल्ड अखबार ने लिखा है कि नंबूदरी अब किसी और पाकिस्तानी खिलाड़ी को इस रोल के लिए लेना चाहते हैं और उन्होंने तलाश शुरू कर दी है. यह फिल्म अगले महीने शुरू होनी है.

मोहम्मद आसिफ उन तीन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें ब्रिटिश अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए स्पॉट फिक्सिंग का दोषी बताया है. अखबार ने खुलासा किया कि पिछले हफ्ते आसिफ ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में पैसे लेकर नो बॉल फेंकीं.

इस टैबलॉयड अखबार ने कहा कि ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों के एक एजेंट ने तय वक्त पर नो बॉल फेंकने के लिए डेढ़ लाख पाउंड की रकम ली. अब ब्रिटिश पुलिस इन खिलाड़ियों से पूछताछ कर रही है. हालांकि किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं किया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें