1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय फौज की फायरिंग में पाकिस्तान के सात सैनिकों की मौत

१४ नवम्बर २०१६

नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में पाकिस्तान के सात सैनिकों की मौत हुई. इस्लामाबाद ने भारतीय सेना पर नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया.

Pakistan | Kaschmir | An Indian army soldier keeps guard from a bunker near the border with Pakistan in Abdullian
तस्वीर: REUTERS/M. Gupta

पाकिस्तानी सेना के मुताबिक रविवार रात भारतीय फौज ने भीमबेर सेक्टर में क्रॉसफायर कर नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया. सेना के बयान के मुताबिक भारतीय सेना की फायरिंग में उसके "सात जवानों को शहादत मिली. भारत के अकारण फायरिंग का पाकिस्तानी फौज ने जबाव दिया और असरदार तरीके से भारतीय चौकियों को निशाना बनाया."

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने भारतीय हमले की निंदा करते हुए एक ट्वीट भी किया है. ट्वीट के मुताबिक, "पाकिस्तानी फौज जरूरी जबाव दे रही है. हम अपने बहादुर सैनिकों को सलाम करते हैं जिन्होंने देश के लिए खुद को कुर्बान कर दिया."

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी शोक का इजहार करते हुए भारत को जबाव देने की बात कही है. शरीफ ने आरोप लगाया कि भारत अपने नियंत्रण वाले कश्मीर में जारी मानवाधिकार उल्लंघन से ध्यान भटकाने के लिए नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ा रहा है.

पाकिस्तान के आरोपों पर भारत की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन नई दिल्ली भी पाकिस्तान पर ऐसे ही आरोप लगा रही है. भारत के मुताबिक पाकिस्तान कश्मीर घाटी में हिंसा को बढ़ावा दे रहा है. सितंबर 2016 में उड़ी में भारतीय सेना पर हुए हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. उड़ी हमले के कुछ दिन बाद ही भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने का दावा किया था. इस्लामाबाद इन दावों को खारिज करता है. लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक की रिपोर्ट आने के बाद से दोनों देशों के बीच सीमा और नियंत्रण रेखा पर आए दिन गोलीबारी हो रही है. हर दिन दोनों तरफ के आम नागरिक और सैनिक मारे जा रहे हैं.

(जानिये कश्मीर मुद्दे को गहराई से)

ओएसजे/आरपी (एएफपी, डीपीए)

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें