1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय बच्चे की एवरेस्ट पर ऐतिहासिक चढ़ाई

२१ मई २०१०

17 साल के अर्जुन वाजपेयी एवरेस्ट पर रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. अगर वह सफल होते हैं तो सबसे कम उम्र में एवरेस्ट पर फतह करने वाले पर्वतारोही बन जाएंगे. बर्फीले तूफान के बीच उन्हें एक अमेरिकी बच्चे से कड़ी टक्कर मिल रही है.

तस्वीर: AP

17 साल के अर्जुन वाजपेयी इस वक्त एवरेस्ट की चोटी से क़रीब तीन हज़ार मीटर नीचे हैं. उन्हें मौसम साफ होने का इंतज़ार है, ताकि आगे की चढ़ाई शुरू की जा सके. वाजपेयी फिलहाल 6,000 मीटर की ऊंचाई है. वह एवरेस्ट पर पारंपरिक रास्ते साउथ कोल से चढ़ाई कर रहे हैं.

योजना के मुताबिक मौसम साफ होते ही अर्जुन एक दिन में बाकी का रास्ता तय करते हुए 8,848 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच जाएंगे. उनके साथ दो भारतीय महिला पर्वतारोही भी हैं. भाग्यश्री सावंत और ममता सोदाह लगातार अर्जुन पर नज़र रखे हुए हैं. दोनों रेडियो ट्रांसमीटर के ज़रिए अर्जुन की स्थिति की जानकारी दे रही हैं.

एवरेस्ट पर चढ़ने की होड़तस्वीर: AP

22 मई को एवरेस्ट के लिए निकले अर्जुन के सामने मौसम के अलावा दूसरी चुनौतियां भी हैं. 16 साल का एक अमेरिकी किशोर भी अपने पिता के साथ एवरेस्ट पर चढ़ाई कर रहा है. अगर अर्जुन के बाद वह अमेरिकी किशोर एवरेस्ट पर चढ़ने पर सफल होता है तो वाजपेयी का रिकॉर्ड कुछ ही पलों में टूट जाएगा. ख़ैर रिकॉर्ड तो बनते ही टूटने के लिए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें