1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय राजनयिक पर बदसलूकी का आरोप

१९ जनवरी २०११

संयुक्त राष्ट्र मिशन से जुड़े भारतीय राजनयिक को न्यू यॉर्क से वापस बुलाया जा रहा है. भारतीय अधिकारी पर एयर इंडिया के चालक दल के सदस्यों से बदसलूकी करने के आरोप हैं. आरोपों के बाद अधिकारी को वापस बुलाया गया.

तस्वीर: picture alliance/dpa

न्यू यॉर्क में यूएन मिशन के लिए काम कर रहे आलोक रंजन झा को नई दिल्ली वापस बुलाया गया है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, ''एक घटना की वजह से'' झा को वापस भारत बुलाया जा रहा है. आरोप हैं कि सात जनवरी को न्यूयॉर्क जाते हुए उन्होंने फ्लाइट में बदसलूकी की. हालांकि इस घटना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. बस इतना कहा गया है कि भारतीय राजनयिक को वापस बुलाया गया है.

न्यू यॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर एक अधिकारी ने कहा, ''मामले की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय को दे दी गई है. अब मामले को वही देख रहा है और राजनयिक का भारत ट्रांसफर कर दिया गया है.'' सरकारी नियमावली को देखते हुए जानकारी देने वाले अधिकारी ने अपना नाम बताने से इनकार किया है.

यह दूसरा मामला है जब शर्मिंदगी के चलते किसी भारतीय राजनयिक को दूसरे देश से वापस बुलाया जा रहा है. इसी हफ्ते लंदन में भारतीय उच्चायोग में कार्यरत अधिकारी अनिल वर्मा को भी दिल्ली वापस बुलाया गया. वर्मा पर अपनी पत्नी को पीटने के आरोप हैं. लंदन की पुलिस राजनयिक नियमों के तहत वर्मा को गिरफ्तार नहीं कर सकी. लेकिन उसने भारत से इसकी शिकायत की और ठोस ढंग से कहा कि वर्मा का राजनयिक दर्जा छीना जाए ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. इसके बाद भारत ने वर्मा को वापस बुलाया. वर्मा पर भारतीय कानून के तहत कार्रवाई होगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें