1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय सेना के अफसर बनेंगे धोनी

६ अप्रैल २०११

भारत की नीली वर्दी वाली विश्व विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब हरी वर्दी में नजर आएंगे. वह भारतीय सेना में अफसर बनने वाले हैं.

तस्वीर: AP

वर्ल्ड कप में टीम की जीत से खुश भारतीय सेना ने कप्तान धोनी को ऑनररी रैंक देने का फैसला किया है. सोमवार को भारतीय सेना के प्रमुख जनरल वीके सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को चाय पर बुलाया. उनके साथ सुरेश रैना भी थे. जनरल सिंह के घर पर हुई इस मुलाकात में धोनी को रैंक देने का प्रस्ताव दिया गया. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक धोनी ने यह पेशकश स्वीकार कर ली है.

भारतीय टीम पर इनामों की बौछारतस्वीर: AP

एमएस धोनी को टेरिटोरियल आर्मी का अफसर बनाया जाएगा. उन्हें क्या रैंक दिया जाएगा, इसका फैसला बाद में होगा. आर्मी चीफ के साथ मुलाकात में धोनी ने बताया कि उनके बहुत सारे दोस्त सेना में हैं और वह खुद भी हमेशा सेना में भर्ती होना चाहते थे. जनरल सिंह ने विश्व कप की जीत में धोनी के नेतृत्व की भूमिका को सराहा और भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की.

महेंद्र सिंह धोनी सेना की तरफ से इस तरह का सम्मान पाने वाले दूसरे क्रिकेटर होंगे. इससे पहले कपिल देव को भी टेरिटोरियल आर्मी का अफसर बनाया जा चुका है. लेफ्टिनेंट कर्नल का रैंक पाने वाले कपिल देव भी कप्तान के तौर पर भारत के लिए वर्ल्ड कप जीत चुके हैं.

टेरिटोरियल आर्मी नियमित सेना का ही एक हिस्सा है. उसका काम सेना को स्थिर सेवा से मुक्त करना और कुदरती आपदा जैसे हालात में प्रशासन की मदद करना है.

सोमवार को धोनी ने भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल पीवी नायक से मुलाकात की थी. तब उन्हें लड़ाकू विमान सुखोई में उड़ान भरने का मौका देने का प्रस्ताव भी मिला.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें