1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय सेना प्रमुख के बयान पर भड़का पाकिस्तान

१७ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान को भारतीय सुरक्षा के लिए सिरदर्द बताने वाले बयान पर पाक सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. पाकिस्तान ने भारतीय सेना प्रमुख के बयान को "विवेकहीन" और "कट्टर" करार दिया है.

भारत पाक में बयानबाजीतस्वीर: AP

भारतीय सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह के लगाए आरोपों को खारिज करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने कहा, " पाकिस्तान की सरकार भारतीय सेना प्रमुख के बयान में पाकिस्तान को भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बताए जाने पर सख्त आपत्ति जाहिर करती है और परमाणु जंग से जुड़े बयान को पाकिस्तान के अंदरूनी मामले में अनुचित दखल मानती है." अब्दुल बासित ने सेना प्रमुख के बयान को कट्टर और गैरजिम्मेदाराना भी करार दिया.

अब्दुल बासित ने यह भी कहा कि इस तरह के बयान और भारत की ऐसी समझ से दक्षिण एशिया में शांति, स्थायीत्व और सुरक्षा को बढ़ावा देने में कोई मदद नहीं मिलेगी. बासित के मुताबिक, पाकिस्तान भारत के साथ जम्मू कश्मीर समेत विवाद के सभी मुद्दों को उद्देश्यपूर्ण, नतीजा देने वाली बातचीत के जरिए हल करना चाहता है.

नई दिल्ली में शुक्रवार को एक सेमिनार में भारतीय रक्षा प्रमुख ने पाकिस्तान और चीन को भारत की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द कहा. सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैंप अभी भी चल रहे हैं. पाकिस्तान में सरकार चलाने की मुश्किलें और आतकंवादी गुटों को समर्थन देने का नुकसान भारत को उठाना पड़ रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें