1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत अच्छा पड़ोसीः जियाबाओ

१६ दिसम्बर २०१०

चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने भारत को बढ़िया पड़ोसी बताते हुए उम्मीद जाहिर की है कि दोनों देशों में विस्तृत और व्यापार बढ़ाने के लिए सार्थक बातचीत हो सकेगी. द्विपक्षीय संबंधों के आयाम बढ़ाने की भी उम्मीद.

तस्वीर: picture alliance / dpa

चीन के प्रधानमंत्री ने है, "मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा से हमारे सहयोग को और ज्यादा दिशाओं में बढ़ाने में मदद मिलेगी."

राष्ट्रपति भवन में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ खड़े वेन ने कहा कि चीन और भारत के पास आपसी संबंध बढ़ाने और साझा विकास के लक्ष्य पाने के अच्छे मौके हैं. "मुझे पूरा विश्वास है कि आपसी कोशिशों से हम अहम नीतिगत मामलों पर एकमत हो सकेंगे और इस यात्रा में बड़े फैसले हो सकेंगे."

तस्वीर: AP

बातचीत शुरूआत करते हुए भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वेन की यात्रा द्विपक्षीय संबंधों में गति लाएगी. बातचीत का एक अहम बिंदु व्यापार तो है ही लेकिन वह मुद्दे भी हैं जो दोनों ही देशों के लिए बहुत संवेदनशील हैं. इनमें कश्मीर में चीन की मदद, भारत का दलाई लामा को सहयोग और सीमा विवाद है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सीट के लिए दावेदारी पर भी चीन से बातचीत होगी.

भारत के बाद चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ शुक्रवार को दो दिन की यात्रा पर पाकिस्तान जाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें