1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत अमेरिका ने एक बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दी

आमिर अंसारी
२५ फ़रवरी २०२०

भारत दौरे पर आए डॉनल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है. हालांकि दोनों देश व्यापार के मामले में कोई बड़ी डील नहीं कर सके और इस पर बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए है.

Indien Staatsbesuch von Donald Trump in Neu Dehli
तस्वीर: AFP/P. Singh

भारत यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. राष्ट्रपति ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राष्ट्रपति रामनाथ नाथ कोविंद और उनकी पत्नी ने ट्रंप और फर्स्ट लेडी से मुलाकात की. इसके बाद ट्रंप और उनकी पत्नी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

तस्वीर: AFP/P. Singh

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान भी जारी किया. साझा बयान में मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच संबंध दो सरकार नहीं बल्कि लोगों के बीच हैं. यह संबंध 21वीं सदी की सबसे अहम पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. मोदी ने कहा कि हमने भारत-अमेरिकी संबंधों को व्यापक वैश्विक साझेदारी के स्तर तक ले जाने का फैसला किया है. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी का प्रतिबिंब है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ट्रेड समझौते को लेकर बातचीत पर दोनों देशों के बीच सहमति बनी है. मोदी ने साथ ही कहा कि उन्होंने आतंकवाद के समर्थकों को जवाबदेह ठहराने की खातिर कोशिश बढ़ाने को फैसला किया है. साथ ही मोदी ने कहा कि दोनों नेताओं ने ड्रग्स और नार्कोटिक्स का प्रसार रोकने के लिए भी बात की है. मोदी ने कहा, "तेल और गैस का भारत अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है. ईंधन हो या परमाणु ऊर्जा, हमें नई ऊर्जा मिल रही है."

तस्वीर: AFP/M. Ngan

भारत में स्वागत से ट्रंप खुश

दूसरी ओर ट्रंप ने साझा बयान में कहा, "बीते दो दिन शानदार रहे, खासकर कल मोटेरा स्टेडियम में. यह मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है. वहां सवा लाख लोग थे. भारतीयों की मेहमाननवाजी याद रहेगी. मोदी यहां बेहतरीन काम कर रहे हैं.” ट्रंप ने आगे कहा कि मोदी के साथ बातचीत में 21.5 हजार करोड़ रुपये के रक्षा सौदे की सहमति बन गई है. ट्रंप ने कहा, "यह यात्रा अविस्मरणीय, असाधारण और सार्थक रही है. हम कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से निपटने में सहयोग करने को सहमत हुए हैं."

इसके साथ ही ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया कि तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौतों को अंतिम रूप दिया गया है. ट्रंप ने कहा,"भारत-अमेरिका के बीच तीन अरब डॉलर के रक्षा सौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है. इन सौदे में अमेरिका से 24 एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर और छह एएच-64 ई अपाचे हेलीकॉप्टर खरीद शामिल है.” ट्रंप ने साझा बयान में कहा कि दोनों देशों ने व्यापक व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए सहमति जताई है और "मैं उम्मीद करता हूं कि हम दोनों देशों के लिए बहुत महत्व का समझौता कर सकते हैं.”

तस्वीर: Reuters/A. Hussain

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि जब से उन्होंने राष्ट्रपति का पद संभाला है, भारत में अमेरिकी निर्यात लगभग 60 फीसदी और उच्च गुणवत्ता वाली अमेरिकी ऊर्जा का निर्यात 500 फीसदी तक बढ़ा है. वहीं मोदी ने साझा बयान में कहा कि दोनों देश के वाणिज्य मंत्रियों ने व्यापार पर सकारात्मक बातचीत की है. मोदी ने कहा, "हम दोनों ने तय किया है कि हमारी टीमों को इन व्यापार वार्ता को कानूनी रूप देना चाहिए और हम एक बड़े व्यापार सौदे पर बातचीत खोलने के लिए भी सहमत हुए.”

इससे पहले भारत दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत हुआ और ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद ट्रंप और उनकी पत्नी राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. दोनों ने राजघाट पर एक पौधा भी लगाया. राजघाट की विजिटर बुक पर ट्रंप ने लिखा, "अमेरिका के लोग एक संप्रभु और शानदार भारत की कल्पना करते हैं, जो कि महान महात्मा गांधी के जीवन का मिशन था. यह एक शानदार और गर्व की बात है.”

तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Hussain

ट्रंप और मोदी की जब बातचीत हो रही थी उसी दौरान मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में जाकर हैप्पीनेस करिकुलम के बारे में जाना और बच्चों से बातचीत की. मेलानिया ने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा, "हैप्पीनेस शब्द प्रेरणा देने वाला है. पूरी दुनिया में ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए. यहां टीचर्स की मेहनत और बच्चों का समर्पण और लगन साफ नजर आता है. यह बहुत शानदार स्कूल है. भारत एक शानदार देश है और यहां आकर मुझे बेहद खुशी हुई.”

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें