1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत आएंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

५ मार्च २०१३

पाकिस्तान के प्रधनामंत्री राजा परवेज अशरफ इस हफ्ते भारत का दौरा करेंगे. परवेज अशरफ की यह पहली भारत यात्रा होगी, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री केवल निजी यात्रा के लिए भारत आ रहे हैं.

तस्वीर: AP

भारत के एक अधिकारी ने सामाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शनिवार को भारत में होंगे. यह एक निजी यात्रा है और वह अपने परिवार और कुछ और अधिकारियों के साथ यहां आ रहे हैं." भारतीय अधिकारी ने यह भी बताया कि परवेज अशरफ के किसी भारतीय अधिकारी से मिलने की योजना नहीं है. अशरफ और उनका परिवार अजमेर में सूफी संत हसरत ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर जाएंगे.

जबकि पाकिस्तान ने अपनी तरफ से केवल यह खबर दी है कि अशरफ भारत आ रहे हैं और सफर के दौरान वे क्या करेंगे और किनसे मुलाकात करेंगे, यह तय किया जाना बाकी है.

इस साल जनवरी में कश्मीर में नियंत्रण सीमा के पास एक भारतीय सैनिक को बेरहमी से मार दिया गया था जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ा था. यहां तक कि भारतीय मीडिया में पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करने की बातें हो रही थीं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भारत में तीर्थयात्रा के लिए आए थे. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी. सात साल के बाद पहली बार पाकिस्तान के किसी प्रशासनिक प्रमुख ने भारत का दौरा किया. इससे पहले मनमोहन सिंह और जरदारी 2009 में रूस में मिले थे. 2012 में दोनों नेताओं ने आपसी व्यापार में बढ़ोतरी पर बातचीत की थी. लेकिन आपसी संबंधों पर अब भी 2008 मुंबई हमलों का साया है. हमलों का मास्टरमाइंड समझा जाने वाला हाफिज मुहम्मद सईद अब भी पाकिस्तान में है. पाकिस्तानी सरकार का कहना है कि सईद पर कार्रवाई करने के लिए ठोस सबूत लाने होंगे. भारत का दावा है कि उसने पाकिस्तान को इस सिलसिले में सारे सबूत दे दिए हैं.

रिपोर्टः एमजी/एएम (एएफपी, पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें