1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत और अमेरिका के बीच औद्योगिक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर 

१९ दिसम्बर २०१९

अपने अपने देशों में भारी राजनीतिक संकटों के बीच भारत और अमेरिका के शीर्ष मंत्रियों ने 18 दिसंबर को "2+2" वार्ता के दूसरे संस्करण के तहत कई विषयों पर बातचीत की और दोनों देशों के परस्पर सहयोग को आगे बढ़ाया. 

Indien | USA | Staatsbesuch Mike Pompeo |
तस्वीर: Reuters/A. Abidi

भारत और अमेरिका के बीच रक्षा, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने पर सहमति हुई. बातचीत में भारत की तरफ से थे विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका की तरफ से थे विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर. 

बातचीत के दौरान, चारों मंत्रियों ने कहा कि उनके बीच रक्षा के क्षेत्र में और बेहतर सहयोग करने पर सहमति बनी है. इसमें मुख्य रूप से संयुक्त सैन्य अभ्यासों में सैन्य दलों की संख्या बढ़ाना और संयुक्त राष्ट्र के शान्ति अभियानों में भाग लेने की भारत के पड़ोसी राज्यों की क्षमता बढ़ाना शामिल है. दोनों पक्षों के बीच दुनिया में चीन के बढ़ते प्रभाव को लेकर दोनों देशों की चिंताओं पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही भारतीय उपमहाद्वीप की दूसरी चुनौतियों पर चर्चा हुई जिसमें भारत पाकिस्तान का बैर मुख्य रूप से शामिल था.

बैठक के बाद प्रेस वार्ता में एस्पर ने कहा की अमेरिका, भारत के साथ एक निष्पक्ष और पारस्परिक व्यापर समझौते पर भी काम कर रहा है. 

तस्वीर: Getty Images/AFP/R. Schmidt

पोम्पेओ ने घोषणा की कि दोनों देशों ने रक्षा संबंधों को मजबूत बनाते हुए इसमें अब आईएसए यानी औद्योगिक सुरक्षा एनेक्स (पूरक अंश) को भी शामिल कर लिया है. इस एनेक्स के शामिल होने से दोनों देशों के बीच अहम जानकारियों और तकनीक का हस्तांतरण आसान हो  जाएगा.   

उन्होंने ट्वीट करके यह भी कहा कि बैठक में भारत प्रशांत क्षेत्र को मुक्त और खुला बनाने पर भी बातचीत हुई. 

राजनाथ सिंह ने कहा कि "2+2" की बदौलत दोनों देशों की नीतियों में तालमेल बढ़ा है. 

बैठक के पहले अटकलें लग रही थीं कि बातचीत का ये दौर ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका की तरफ से भारत के लिए कई मुद्दों पर आलोचनात्मक बयान आए हैं. मोदी सरकार विपक्ष के विरोध के बावजूद नागरिकता का एक नया कानून ले कर आई है जिसे मुस्लिम-विरोधी बताया जा रहा है और उसके खिलाफ देश भर में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अमेरिका के विदेश विभाग ने नई दिल्ली से कहा है कि वो "भारत के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार अपने धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करे."

लेकिन बैठक के बाद हुई प्रेस वार्ता में पोम्पेओ ने नागरिकता कानून पर कहा, "हमें हमेशा दुनिया के हर कोने में अल्पसंख्यकों के सुरक्षा की चिंता रहती है. हम भारत के लोकतंत्र का आदर करते हैं क्योंकि वहां इस मुद्दे पर एक मजबूत बहस चल रही है."

सीके/एनआर(एपी)

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें