1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत और चीन से अमेरिकी नौकरियों को खतरा

१ जुलाई २०११

अच्छी अच्छी नौकरियां अब चीन और भारत के लोगों को मिलने लगी हैं. अमेरिकियों को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऐसी टिप्पणी की है.

तस्वीर: dapd

फिलाडेल्फिया में एक सभा में बोलते हुए ओबामा ने कहा कि लंबे समय तक अमेरिका में माना जाता रहा कि ग्राहकों के संरक्षण और वातावरण के संरक्षण में कमी कर और करोड़पतियों तथा अरबपतियों को करों में छूट देकर आर्थिक समस्या से निपटा जा सकता है.

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि लगभग दस साल से इसी रास्ते पर चला गया, और यह काम भी करता रहा. बदली हुई हालत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में अमेरिका को अच्छी नौकरी पाने के लिए चीन, भारत या ब्राजील जैसे देशों से कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी पड़ रही है.

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि उन्हें व्यवसाय और मुक्त बाजार में विश्वास है. लेकिन उनका यह भी मानना है कि देश के हर बच्चे को मौका मिलना चाहिए. उनका मानना है कि वयोवृद्ध नागरिकों को सम्मान और सुरक्षा के साथ जीवन बसर करने का मौका मिलना चाहिए, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में निवेश होना चाहिए, देश में बेहतरीन संरचना होनी चाहिए.

तस्वीर: DW/Andreas Noll

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने काफी मात्रा में उस धन का खर्च किया है, जो उसके पास नहीं है. ऐसे वादे किए गए हैं, जिन्हें निभाना मुश्किल है. और अमेरिकी परिवारों की तरह सरकार को भी अपनी आमदनी के मुताबिक खर्च करना होगा.

राष्ट्रपति ओबामा का कहना था कि सिर्फ रोड, ब्रिज और नहर बनाना काफी नहीं है. वे चाहते हैं कि देश में बेहतरीन ब्रॉडबैंड और इलेक्ट्रिक ग्रिड भी हो. उन्होंने कहा कि घाटे से न निपटना भविष्य को दांव पर रखना है. लेकिन घाटे से निपटने के लिए विकास व नए रोजगारों में निवेश न करना भी भविष्य को दांव पर रखना होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें