1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत और रूस की परमाणु दोस्ती

१९ मार्च २०१०

भारत अपनी सेना और हथियारों को आधुनिक बनाने के लिए अब भी रूस पर ही सबसे अधिक भरोसा करता रहा है. इस बीच भारत परमाणु ऊर्जा तकनीक के लिए भी अमेरिका से अधिक रूस से ही निकटता का अभिलाषी बन गया लगता है.

तस्वीर: AP

रूसी प्रधानमंत्री की भारत यात्रा को विषय बनाते हुए ज्युरिच के नोए त्स्युइरिशर त्साइटुंग ने लिखाः

"पूतिन ने उस साझे ख़तरे पर बल दिया, जिस का भारत और रूस सामना कर रहे हैं-- आतंकवादी, जो पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की भूमि पर से काम करते हैं... परमाणु ऊर्जा भी घनिष्ठ सहयोग का क्षेत्र बन गया है. वैसे, चाहे जो देश परमाणु बिजलीघर बनाना चाहे, रूस अपनी सेवाएं देने के लिए हाज़िर रहता है. रूसी परमाणु ऊर्जा अधिकरण रोसाटोम के निदेशक सेर्गेई किरियेंको कहते हैं कि भारत के साथ परमाणु सौदे केवल अरबों नहीं, दर्जनों अरब डॉलर के बराबर हैं. दो साल पहले भारत ने समझौता तो किया था अमेरिका से, कि वह अमेरिकी तकनीक आयात करेगा. लेकिन सौदा अमेरिकी शर्तों के कारण पट नहीं सका और तब गत दिसंबर में रूस की चांदी हो गयी."

क्रिकेट में क्रांति

भारत में क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग के मैच फ्रैंकफ़र्ट के फ्रांकफ़ुर्टर अल्गेमाइने त्साइटुंग की दृष्टि से सार्वजनिक खेल, सोप ऑपेरा और दूकानदारी का एक अनोखा मिश्रण हैं, जिन्हें अमेरिकी बास्केटबॉल की एनबीए चैंपियनशिप की तर्ज पर तराशा गया है. पत्र का कहना हैः

"पारंपरिक क्रिकेट वालों की दृष्टि में ललित मोदी ने एक अपूर्व क्रांति ला दी है. उन्होंने इस धीर-गंभीर खेल को एक रोमांचक रूप दे दिया है. कई कई दिन चलने वाले मैंचों की जगह अब फ्लड लाइट की चमक में टेलीविज़न के प्राइम टाइम पर तेज़-तर्रार खेल होता है. खिलाड़ी ऊनी स्वेटर और सफ़ेद पैंट के बदले चटकीले रंगों वाले सिंथेटिक कपड़े पहनते है. टीमों के नाम होते हैं नाइट राइडर्स, सुपर किंग्स या डेयर डेविल्स...स्टेडियम में आम ही नहीं ख़ास लोग भी बैठते हैं. सब कुछ भारतीयों को बहुत लुभा रहा है, ललित मोदी की कल्पनाओं को पर लगा रहा है और धंधा खूब बढ़ा रहा है."

तालिबान का बिगुल

पाकिस्तान में पिछले सप्ताह लाहौर में हुआ नया आतंकवादी हमला बर्लिनर त्साइटुंग के अनुसार इस बात प्रमाण है कि तालिबान वाले अब जवाबी हमले का बिगुल बजा रहे हैं:

लाहौर में 8 मार्च वाले धमाके से बना गड्ढातस्वीर: AP

"इस नये हमले के साथ लाहौर में शांति और सुकून के सपने हवा हो गये. पाकिस्तान के यथार्थवादी सुरक्षा विशेषज्ञों के लिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी. 40 सैनिकों और नागरिकों की मौत चाहे जितनी दुखद है, इस हमले को चेतावनी समझना चाहिये... क्योंकि एक बार फिर सैनिक हमले का निशाना बने हैं, इसलिए पाकिस्तान के उन सैनिक अफ़सरों को शायद बल मिले, जो एक समय अपने ही पाले-पोसे इस बच्चे के साथ अनिष्टकारी मिलीभगत का अब अंत चाहते हैं."

राजनैतिक बदला

भारत के दक्षिणी पड़ोसी श्री लंका में पूर्व सेनाध्यक्ष और विपक्षी नेता सरत फोन्सेका के विरुद्ध बंद दरवाज़ों के पीछे मुकदमा शुरू हो गया है. बर्लिन के टागेसश्पीगल ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखाः

"मुकदमे की परिस्थितियां यही इशारा करती हैं कि राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे फोन्सेका का राजनैतिक पत्ता साफ़ कर देना चाहते हैं. कोई पत्रकार सुनवाई को सुन नहीं सकता, इसलिए असल आरोप क्या है, पता नहीं. सरसरी तौर पर यही कहा जाता है कि फोन्सेका सेना में अपने कार्यकाल में ही राजनीति करने लगे थे और अपने दामाद को एक ठेका दिलवाया था. उन्हें पांच साल तक की जेल की सज़ा हो सकती है."

संकलन- अना लेमान / राम यादव

संपादन- उज्ज्वल भट्टाचार्य

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें