भारत की पहली पोल पोजीशन फेटल के नाम
२९ अक्टूबर २०११दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में बनाए गए बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में भारत की पहली फॉर्मूला वन रेस रविवार को होनी है. इस रेस में जर्मनी के कार रेसर सेबास्टियान फेटल सबसे आगे खड़े होंगे. रेड बुल के फेटल ने क्वालिफाइंग राउंड में सबसे कम वक्त निकालकर अपनी जगह पक्की की. मैक्लारेन के लुइस हैमिल्टन दूसरे नंबर पर रहे. रेड बुल के ही मार्क वेबर ने तीसरा सबसे कम समय निकाला. लेकिन दूसरे नंबर पर हैमिल्टन नहीं वेबर खड़े होंगे क्योंकि शुक्रवार को प्रैक्टिस के दौरान नियम तोड़ने की वजह से हैमिल्टन को तीन स्थानों की पेनल्टी लगी है.
फेटल ने यह पोल पोजीशन हासिल करके एक रिकॉर्ड बना दिया है. इस सीजन में उन्होंने 13 पोल पोजीशन जीती हैं और इसके साथ ही रेड बुल की कुल 16 पोल पोजीशन हो गई हैं जिनमें तीन फेटल के साथी मार्क वेबर ने जीती हैं. इस तरह रेड बुल एक सीजन में सबसे ज्यादा पोल पोजीशन हासिल करने वाली टीम बन गई है. इससे पहले मैक्लारेन, विलियम्स और रेड बुल तीनों ने 15-15 पोल पोजीशन जीतने का रिकॉर्ड बराबर किया था.
24 साल के फेटल ने 17 रेस में से 13 सबसे आगे खड़े होकर शुरू की हैं. अब वह ब्रिटेन के निगेल मान्सेल के 1992 में बनाए रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर हैं. मान्सेल ने एक सीजन में 14 पोल पोजीशन हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था. फेटल पहले ही इस साल की चैंपियनशिप जीत चुके हैं. सबसे ज्यादा अंक जुटाकर वह न सिर्फ 2011 के वर्ल्ड चैंपियन बने हैं बल्कि दो बार लगातार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया है.
क्वालिफाइंग में चौथे नंबर पर फरारी के स्पेनिश ड्राइवर और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन फर्नान्डो अलोंजो रहे. उन्होंने एक मिनट 24.519 सेकेंड्स का वक्त निकाला. उनके बाद जेन्सन बटन (मैक्लारेन), फेलिपे मासा (फरारी) और निको रोजबर्ग (मर्सिडीज) को जगह मिली. भारतीय टीम फोर्स इंडिया के आड्रियान सुतिल आठवें नंबर पर रहे. नौवां और दसवां नंबर टोरो रोसो टीम के सेबास्टियान बुएमी और जैमे आल्गुएरसुआरी को मिला.
रिपोर्टः एएफपी/रॉयटर्स/वी कुमार
संपादनः ओ सिंह