1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

भारत के चुनाव का टाइम टेबल

ओंकार सिंह जनौटी
१२ मार्च २०१९

90 करोड़ मतदाताओं के सामने 543 उम्मीदवार. तकरीबन दो महीने की चुनाव प्रक्रिया और 17.4 लाख ईवीएम मशीनों के नतीजों से तय होगा कि भारत की जनता किसे जनादेश देगी. एक नजर चुनाव के हर फेज और उससे जुड़े राज्यों पर.

Indien Landtagswahlen in Chhattisgarh
तस्वीर: IANS

पहला चरण: 11 अप्रैल 2019, 91 सीटें

पहले चरण में 20 राज्यों में वोट डाले जाएंगे. इनमें जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओडीशा, अंडमान निकोबार और लक्ष्यद्वीप की सीटें शामिल हैं.

मतदान संपन्न: पहले चरण के मतदान के साथ ही उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार और लक्ष्यद्वीप में वोटिंग पूरी हो जाएगी.

 

दूसरा चरण: 18 अप्रैल, 97 सीटें

सेकेंड फेज में 13 राज्यों में मतदान होगा. इस दौरान जम्मू कश्मीर, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडीशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पुद्दुचेरी में वोटिंग होगी.

मतदान संपन्न: इसके साथ ही तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.

 

तीसरा चरण: 23 अप्रैल, 115 सीटें

थर्ड फेज में 14 राज्यों की सबसे ज्यादा सीटों पर वोटिंग होगी. इस दौरान असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, जम्मू कश्मीर कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडीशा, पश्चिम बंगाल, दादर नगर हवेली, दमन और दीव में मतदान होगा.

मतदान संपन्न: थर्ड फेज की वोटिंग के बाद कर्नाटक, केरल, दादर नगर हवेली, दमन और दीव में मतदान पूरा हो जाएगा.

 

चौथा चरण: 29 अप्रैल, 71 सीटें

इस फेज में नौ राज्यों में मतदान होगा. इस दौरान बिहार, जम्मू कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडीशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोट डाले जाएंगे.

मतदान संपन्न: चौथे फेज के मतदान के बाद महाराष्ट्र और ओडीशा में वोटिंग पूरी हो जाएगी.

 

पांचवां चरण: 6 मई, 51 सीटें

इस दौरान सात राज्यों में मतदान होगा. इनमें बिहार, जम्मू कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.

मतदान संपन्न: जम्मू कश्मीर और राजस्थान की वोटिंग संपन्न हो जाएगी.

 

छठा चरण: 12 मई, 59 सीटें

सात राज्यों में मतदान के लिए तय की गई इस तारीख के दिन बिहार, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में वोट डाले जाएंगे.

मतदान संपन्न: छठे चरण की वोटिंग के साथ ही हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली में भी मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

 

सातवां चरण: 19 मई, 59 सीटें

आखिरी चरण के मतदान में आठ राज्यों के मतदाता हिस्सा लेंगे. इनमें बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में आखिरी वोट डाले जाएंगे. सब कुछ शांति से हो गया तो इसके साथ ही मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

मतगणना: 23 मई 2019

भारत की 17वीं लोक सभा का चेहरा कैसा होगा, देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, इन बातों का फैसला बहुत हद तक 23 मई को हो जाएगा.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें