1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के पोल पर तूफानी फेटल

२७ अक्टूबर २०१२

रविवार को भारत की जमीन पर जब फॉर्मूला वन की रेस शुरू होगी तो सबसे आगे दो बार से चैम्पियन बन रहे सेबास्टियान फेटल नजर आएंगे. जर्मन ड्राइवर ने मौजूदा सत्र में लगातार तीसरी बार पोल पोजिशन हासिल की है.

तस्वीर: Reuters

आप इसे 'ऑल ब्लू पोल' भी कह सकते हैं. फेटल के रेड बुल टीम के साथी मार्क वेबर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं तो ऐसे में रेस का मुखड़ा पूरी तरह से रेड बुल टीम के गहरे नीले रंग में रंगा होगा. रेस में फेटल पोल पोजिशन पर हैं तो उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी फर्नांडो अलोंसो पांचवे नंबर पर. 25 साल के सेबास्टियान फेटल लगातार तीसरी बार चैम्पियन बनने की दौड़ में हैं. भारत में रेस से पहले अभ्यास सत्र दौरान दोनों दिन वह आगे रहे. हालांकि आखिरी अभ्यास में फर्स्ट फ्लाइंग लैप में उन्होंने गलती की लेकिन दूसरी कोशिश में 1 मिनट 25.283 सेकेंड का समय निकाल कर उन्होंने पोल पोजिशन हासिल कर ली.

पोल पोजिशन हासिस करने के बाद फेटल ने कहा, "यह एक कठिन रेस थी. खासतौर से मैं ने पहली रेस में गलती कर दी थी. लेकिन अब तक यह सप्ताहांत शानदार रहा है, कार के साथ कोई समस्या नहीं है. हमें कोशिश करते रहनी होगी अभी कई और कठिन रेसें होनी बाकी हैं. मैं पोल पोजिशन पर पहुंच कर खुश हूं लेकिन कल बेहद कड़ा मुकाबला होगा." इस साल में वह पांचवीं और करियर में 35वीं बार रेस की कतार में सबसे आगे खड़े नजर आएंगे. सेबास्टियान फेटल पिछले साल पहली बार भारतीय जमीन पर हुए फॉर्मूला वन रेस के विजेता थे.

अलोंसो को ओवरटेक कर गए फेटलतस्वीर: AFP/Getty Images

फेटल के ऑस्ट्रेलियाई टीम साथी मार्क वेबर ने भी उनसे बराबरी करने में कोई कमी नहीं छोड़ी लेकिन वह थोड़ा सा पीछे रह गए. 1 मिनट 25.327 सेकेंड का समय निकाल कर मार्क वेबर ने दूसरी पोजिशन हासिल की. मुखड़े में रेड बुल नीले रंग की बादशाहत तोड़ने के लिए प्रतिद्वंद्वी मैक्लारेन टीम ने पूरी कोशिश की लेकिन वो तीसरे और चौथे नंबर पर ही आ सके. ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन ने पूरा जोर लगाया और अपने टीम साथी जेसन बटन से आगे निकल कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए, लेकिन इससे आगे बढ़ पाना मुमकिन न हो सका. इसके साथ ही रेडबुल ने साबित कर दिया कि इस रेस के लिए तो सबसे आगे वही खड़े रहेंगे.

फरारी के दोनों ड्राइवर फर्नांडो अलोंसो और फिलिपे मासा पांचवें और छठे स्थान पर रहेंगे, मतलब साफ है कि तीसरी कतार लाल रंग में रंगी होगी. अलोंसो इस साल के ज्यादातर समय में सबसे आगे बने रहे लेकिन पिछली रेस में फेटल उन्हें पीछे छोड़ गए. पिछली तीन रेस लगातार जीत कर फेटल ने अलोंसो के साथ 39 अंक के फासले को मिटा दिया. अब फेटल उनसे छह अंक आगे हैं और चार रेस होनी बाकी है. अलोंसो को सिर्फ जीत ही नहीं अगर मुकाबले में मजबूत दावेदार बने रहने के लिए काफी ताकत दिखानी होगी. अलोंसो इसके लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार भी कर रहे हैं. अभ्यास सत्र के बाद अलोंसो ने कहा, "हमें थोड़ा आक्रामक रवैया अपनाना होगा. मुझे सेबास्टियान से पहले रेस खत्म करनी होगी. यह मुख्य लक्ष्य है लेकिन मैं नहीं जानता कि हम यह कैसे करेगे. निश्चित रूप से मैं हार नहीं मानूंगा."

सात बार के फॉर्मूला वन चैम्पियन रहे मिषाएल शूमाखर अंतिम क्वालिफाइंग राउंड में नाकाम रहे और वह 14वें नंबर से रेस शुरू करेंगे. भारत के नारायण कार्तिकेयन अपनी घरेलू जमीन पर भी कुछ खास नहीं कर पाए. हर रेस की तरह इस बार भी वह पीछे से दूसरी नंबर पर रहे हैं यानी 24 गाड़ियों की कतार में उनके पीछे सिर्फ एक ही गाड़ी होगी. भारत की फोर्स इंडिया टीम के ड्राइवर निको हुल्केनबर्ग 12वें और पॉल डि रेस्टा 16वें नंबर से अपनी रेस शुरू करेंगे.

एनआर/ओएसजे(एएफपी,डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें