1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के सबसे बुजुर्ग कोरोना मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिली

१ अप्रैल २०२०

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 93 साल के एक बुजुर्ग को कोरोना वायरस पर जीत पाने में कामयाबी मिली है. केरल का यह मरीज देश का सबसे उम्रदराज कोरोना मरीज था. उसकी 88 वर्षीया पत्नी भी बीमार थी.

Indien Jawaharlal Nehru Medical College
तस्वीर: DW

थॉमस अब्राहम और उनकी पत्नी मरियम्मा को अपने बेटे और बहू से इंफेक्शन हो गया था. मार्च में इटली के दौरे से वापस लौटने के बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया ने बुधवार को रिपोर्ट दी है कि 93 साल के थॉमस अब्राहम ने इंफेक्शन से निजात पा ली है और अब वे स्वस्थ माने जा रहे हैं. वे कोरोना के संक्रमण से उबरने वाले देश के सबसे बुजुर्ग मरीज हैं. दोनों पती पत्नी कई दिनों तक अस्पताल के इंटेंसिव केयर में गंभीर स्थिति में भर्ती थे. अब बुधवार को ठीक होने के बाद उन्हें अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है.

भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 1400 मामलों की पुष्टि हुई है. संक्रमण से 38 लोगों की मौत हुई है. पिछले बुधवार से वहां तीन हफ्ते का लॉकडाउन लागू है, जिससे देश की 1.3 अरब आबादी प्रभावित है. देश के मजदूरों पर लॉकडाउन का खासा असर हुआ है. पिछले दिनों में लॉकडाउन की वजह से बंदी का सामना कर रहे प्रवासी मजदूर अपने अपने प्रांतों की ओर निकल पड़े थे. भारत में इस समय बस, ट्रेन और हवाई यातायात बंद है. करीब 90 फीसदी मजदूर अनौपचारिक सेक्टर में काम करते हैं और वे रोज की कमाई पर निर्भर हैं.

लॉकडाउन से प्रभावित होने वालों में देश भर में बेघर लोग भी हैं. एक अनुमान के अनुसार करीब 40 लाख लोग बेघर हैं. लॉकडाउन ने लोगों को घरों में बंद कर दिया है और कोरोना की वजह से कोई सड़कों पर नहीं निकल रहा. इस वजह से इन बेघर लोगों के लिए भीख मांगने का भी विकल्प नहीं है. कुछ लोगों को शेल्टर होम्स में सहारा मिला है लेकिन बहुत से सड़कों पर हैं. राहतकर्मियों का कहना है कि लाखों बेघर लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का गंभीर खतरा है.

एमजे/एनआर (ईपीडी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

कोरोना वायरस की वे बातें जो हम अब तक नहीं जानते

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें