1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान धोनी

२४ जून २०११

दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं. जीत के औसत में उन्होंने सौरव गांगुली की पीछे छोड़ दिया है. धोनी की अगुवाई में भारत अब तक सिर्फ तीन बार हारा है.

तस्वीर: AP

आठ जुलाई को पैदा हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को सात जुलाई को पैदा हुए महेंद्र सिंह धोनी ने पीछे कर दिया. हालांकि कुछ लोग अब भी यह कह रहे हैं कि धोनी टीम इंडिया के दूसरे सबसे सबसे सफल कप्तान हैं. सबसे सफल गांगुली को बताया जा रहा है. लेकिन सफलता के औसत में माही दादा से कहीं आगे हैं.

गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई की, जिनमें 21 में जीत और 13 में हार मिली. 15 मुकाबले बराबरी पर छूटे. इस तरह गांगुली की जीत का प्रतिशत 42.86 रहा. वहीं धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अब तक 25 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 15 में जीत और तीन में हार मिली. सात मैच ड्रॉ रहे. इस लिहाज से धोनी की सफलता का प्रतिशत 60 फीसदी है. यानी धोनी की कप्तानी में किसी भी टीम के खिलाफ टेस्ट में जीत की संभावना भारत की ही ज्यादा रहती है.

धोनी की कप्तानी में भारत ने टी-20 और फिर वनडे वर्ल्ड कप भी जीता है. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया दिसंबर 2009 से ही टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनी हुई है. कैप्टन कूल कहे जाने वाले धोनी अब तक 54 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और आज तक ऐसा मौका नहीं आया है जब उनके रहते हुए भारत ने कोई टेस्ट सीरीज गंवाई हो.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें