1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के सामने 171 रन का लक्ष्य

१६ अगस्त २०१०

टीम इंडिया के गेंदबाजों श्रीलंकाई बल्लेबाजों की हालत खस्ता की. दांबुला वनडे में पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम 170 रन पर ऑल आउट हुई. तेज गेंदबाजों के बाद स्पिनरों ने भी बढ़िया गेंद घुमाई.

तस्वीर: AP

अहम मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिर टॉस हारे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने टॉस के असर को नाकाम साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पहली ही गेंद पर प्रवीण कुमार ने उपल थरंगा को पैवेलियन भेज दिया. चोट से उबरकर कर मैदान पर उतरे नेहरा ने भी धारदार गेंदबाजी की. नेहरा ने ही मेजबानों को दूसरा झटका दिया. उन्होंने फॉर्म में चल रहे श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा को पैवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद तो विकेटों का पतझड़ ही लग गया. प्रवीण कुमार ने फिर एक विकेट लेते हुए महेला जयवर्धने को मायूस किया. फिर ईशांत शर्मा की बारी आई और वह थिलान समरवीरा को ले उड़े. 13वें ओवर तक श्रीलंका 44 पर चार विकेट खो चुका था. टीम से न रन बन पाए और न विकेट बच पाए.

दिलशान ने बनाए 45 रनतस्वीर: AP

हालांकि इस दौरान एक छोर तिलकरत्ने दिलशान ने थामे रखा. वह भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बनने जा रहे थे. लेकिन कप्तान धोनी ने प्रज्ञान ओझा को गेंद थमाई और दिलशान की 45 रन की पारी खत्म हो गई. अक्सर मुसीबत में टीम को सहारा देने वाले एंगेलो मैथ्यूज को रवींद्र जडेजा ने आउट किया. मैथ्यूज सिर्फ पंद्रह ही रन जोड़ सके. रणदीव ने 43 रन बनाकर श्रीलंकाई पारी को जैसे तैसे 170 तक पहुंचा दिया. भारत के सामने अब 171 का लक्ष्य है. डे नाइट मुकाबले के चलते टीम इंडिया को इतने कम स्कोर का पीछा भी संभल कर करना होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें