1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत को ईरान की चेतावनी

३ जुलाई २०११

ईरान ने भारत को चेतावनी दी है कि अगर भारत सरकार ईरान से खरीदे गए कच्चे तेल का पैसा जल्द से जल्द नहीं देता, तो भारत को तेल की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से भारत अब तक पैसे नहीं दे पाया है.

अबादान में तेल कारखानातस्वीर: ISNA

सामाचर एजेंसी फर्स के मुताबिक ईरान की राष्ट्रीय तेल कंपनी एनआईओसी के प्रबंधक निदेशक अहमद गालेबानी ने कहा, "हमने भारत को गंभीर तौर पर चेतावनी दी है कि अगर बचे हुए पैसे नहीं मिले तो हम उन्हें तेल आयात करना बंद कर देंगे." हालांकि ईरान की सरकारी तेल कंपनी ने कहा है कि वह भारत के साथ व्यापार संबंध बनाए रखना चाहता है. चीन के बाद ईरान से सबसे ज्यादा तेल भारत आयात करता है. ईरान का 20 प्रतिशत तेल भारत को जाता है.

एनआईओसी के अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रमुख मोहसेन गमसारी ने कहा, "इन चेतावनियों का मतलब नहीं है कि हमने तेल की आपूर्ति कम कर दी है और हम भारत को निर्यात करना बंद नहीं करेंगे." भारत का कहना है कि वह पिछले छह महीनों से ईरान को तेल के पैसे देने की कोशिश कर रहा है. यह पैसे ज्यादातर बैंक ट्रांसफर के जरिए दिए जाते हैं और यह एशियाई या यूरोपीय बैंकों के जरिए होते हैं, खासकर जर्मनी से. अब यूरोपीय देशों ने ईरान पर उसके परमाणु कार्यक्रम के चलते प्रतिबंध लगाए हैं और इन बैंक खातों को बंद कर दिया दया है.

बंदर अब्बासतस्वीर: baorco.ir

शुक्रवार को भारतीय कंपनियों को दो अधिकारियों के हवाले से खबर दी गई कि ईरान से उन्हें यह चेतावनी मिली है. अप्रैल से लेकर अब तक लिए गए तेल की कीमत लगभग दो अरब डॉलर है. ईरान भारतीय रुपये में पैसे लेने से मना करता है, लेकिन उसने कहा है कि भारत तेल की कीमत को सोने में चुका सकता है.

भारत और ईरान के बीच सालाना लगभग 12 अरब डॉलर का व्यापार होता है. भारत ईरान से रोजाना तेल के चार लाख बैरेल मंगवाता है.

रिपोर्टः एएफपी/एमजी

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें