1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत को जीत के लिए 208 का लक्ष्य

६ मार्च २०११

भारत ने वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में आयरलैंड को 207 रन पर ढेर कर दिया. इसके साथ ही उसे जीत के लिए लगभग चार रन के औसत से 208 रन बनाने हैं. भारत की ओर से युवराज ने पांच विकेट लिए और वह सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए.

तस्वीर: AP

भारत ने आयरलैंड के बल्लेबाजों को शुरू से ही बांध कर रखा. तीसरे विकेट के लिए उन्होंने 113 रन जरूर बनाए लेकिन इसके बाद भारत के कामचलाऊ गेंदबाज युवराज सिंह ने लगातार झटके देकर यूरोपीय टीम को परेशान कर दिया.

युवी ने अपने करियर की सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके. अब उनके नाम वनडे में 99 विकेट हो चुके हैं. इसमें आयरलैंड के डेंजरमैन केविन ओब्रायन का विकेट भी शामिल है. वर्ल्ड कप का सबसे तेज सैकड़ा बनाने वाले केविन को युवराज ने कुल नौ रन पर आउट कर दिया. लेकिन दाद देनी होगी जहीर खान की, जिन्होंने अच्छी शुरुआत करते हुए आयरलैंड के दो विकेट नौ रन पर ही उखाड़ दिए.

तस्वीर: AP

मुनाफ पटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी की और एक विकेट लिया. यूसुफ पठान भी ठीक ठाक रहे, जिन्होंने पारी के चौथे ओवर में ही धीमी गेंदें फेंकनी शुरू कर दीं. हरभजन सिंह भी कियाफती रहे और नौ ओवर में उन्होंने सिर्फ 29 रन दिए. पर उन्हें विकेट नहीं मिल पाया.

टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द पीयूष चावला को लेकर है. पीयूष ने फिर आठ ओवर में 56 रन दे डाले और उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया. इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने रद्दी गेंदबाजी की थी. समझा जा रहा था कि इस मैच में उनकी जगह आर अश्विन को मौका मिल सकता है लेकिन धोनी ने दो ऑफ स्पिनर की जगह लेग स्पिनर पीयूष को टीम में रखने का फैसला किया.

अब भारत को चार ओवर से थोड़ा ज्यादा के औसत से 208 रन बनाने हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें