1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत को धीमी ओवर गति से बचना होगा

४ जुलाई २०११

वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच को जीतने के अलावा भारतीय टीम का एक लक्ष्य और है. टीम इंडिया के गेंदबाजों को समय रहते अपने ओवर पूरे करने होगे नहीं तो महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर होंगे.

तस्वीर: AP

वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच डोमिनिका में शुरू हो रहा है और अगर इस मैच में भी भारतीय गेंदबाजों के ओवर फेंकने की गति धीमी रहती है तो फिर इसका खामियाजा धोनी को भुगतना पड़ेगा. सजा के तौर पर भारतीय कप्तान धोनी इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. ब्रिजटाउन टेस्ट में भारतीय टीम स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई और निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंके गए. इस साल केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया के गेंदबाज ने ओवर फेंकते समय ढिलाई बरती.

धोनी बचाओ

आईसीसी आचार संहिता के मुताबिक अगर कोई टीम एक साल में तीन बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो उसके कप्तान पर एक मैच की पाबंदी लग जाती है. अब अगर धोनी अपने गेंदबाजों को समय रहते ओवर पूरे कराने में नाकाम रहे तो वह इंग्लैंड के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू हो रहे लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हो जाएंगे.

तस्वीर: AP

ईशांत शर्मा बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने बारबेडोस टेस्ट में 10 विकेट झटके लेकिन अपने ओवरों को पूरा करने में वह काफी समय ले रहे हैं. टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "ईशांत अपनी बॉलिंग क्रीज तक आने में काफी समय लेते हैं और कभी कभी उनका एक ओवर सात मिनट में खत्म होता है." वहीं प्रवीण कुमार के साथ मामला थोड़ा अलग है. वह तेजी से अपनी बॉलिंग क्रीज पर वापस आ जाते हैं लेकिन गेंद फेंकने के बाद उनकी आदत खड़े होकर बल्लेबाज को देखते रहने की है.

रेट बेहतर नहीं

ओवरों को जल्द पूरा करने में हरभजन सिंह भी मददगार साबित नहीं हो रहे हैं. टीम से जुड़े सूत्र के मुताबिक अगर वह एक दिन में 20 ओवर भी फेंक दें तो भी ओवर रेट बेहतर होता नजर नहीं आता. हालांकि बारबेडोस टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 19 ओवर फेंके. वहीं ईशांत ने दोनों पारियों में 42 ओवर डाले जबकि प्रवीण के हिस्से में 39 ओवर आए. वैसे तेज गेंदबाज समय से ओवर पूरा करने का ध्यान रखते हैं. ग्लेन मैक्ग्रा अपनी कलाई पर घड़ी बांधे रखते थे ताकि समय का उन्हें ध्यान रहे.

लेकिन अधिकतर मामलों में तेज गेंदबाजों के साथ टीम को समय रहते ओवर पूरे करने में मुश्किल आती है. वेस्ट इंडीज के साथ तीन टेस्ट मैच की सीरीज जीतने के लिए भारत को डोमिनिका टेस्ट जीतना होगा या ड्रॉ कराना होगा. तीन टेस्ट की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. लेकिन टीम को यह भी ख्याल रखना होगा कि जीत या ड्रॉ भारतीय कप्तान पर पाबंदी की कीमत पर न आए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें