1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'भारत को फिर कभी न दिए जाएं खेल'

२४ सितम्बर २०१०

ऑस्ट्रेलिया ओलंपिक समिति के अध्यक्ष ने कहा, भारत को फिर कभी कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन नहीं दिया जाना चाहिए. शुक्रवार को गंदे पड़े खेल गांव और सुरक्षा चिंता के कारण कुछ और खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार किया.

तस्वीर: UNI

ऑस्ट्रेलिया ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष जॉन कोट्स ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह कोई तरीका है. आप जब सहमत होते हैं कि आप खेलों का आयोजन करेंगे तो आपको खिलाड़ियों के रहने के लिए सामान्य साफ सफाई और स्वास्थ्य का ध्यान तो रखना ही चाहिए."

दिल्ली में खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है और अधिकारी अब भी खेलों के आयोजन स्थलों को पूरा करने में लगे हुए हैं. इस कारण कई खिलाड़ियों को होटल में रहना पड़ रहा है. शुक्रवार को न्यूजीलैंड के साइकलिस्ट ग्रेग हेन्डरसन ने सुरक्षा और स्वास्थ्य कारणों से खेलों में आने से इनकार कर दिया. ओलंपिक में साइकलिंग के चैंपियन जेरेन्ट थॉमस और तीन अन्य वेल्श खिलाड़ियों ने भी इन्हीं कारणों से खेलों में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया.

अब भी सफाई की दरकारतस्वीर: AP

मेहमान नवाजी के लिए मशहूर भारत को उम्मीद थी कि वह इन खेलों का आयोजन कर दुनिया को अपने विकास की अच्छी तस्वीर दिखा सकता है. लेकिन सरकार और देश के लिए यह अब शर्म का सबब बन कर रह गया है.

2003 में भारत को कॉमनवेल्थ खेल दिए गए थे लेकिन इस समय में सरकार ने कोई काम नहीं किया और दो साल पहले सरकारी ढर्रे के साथ काम शुरू किया. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों ने कहा कि वे समझ सकते हैं अगर उनके खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा नहीं लेना चाहे. कीनिया ने कहा कि सुरक्षा आश्वासन मिलने के बाद वह 240 एथलीटों वाली टीम भेजेगा हालांकि उसके कई मशहूर खिलाडी कॉमनवेल्थ में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. वेल्स की टीम पहुंच रही है. न्यूजीलैंड, कनाडा और स्कॉटलैंड ने तय किया है कि उनके खिलाड़ी देर से आएंगे.

भारत चीन की प्रतियोगिता में खेलों का आयोजन करना चाहता था लेकिन जिस कामियाबी के साथ 2008 में चीन ने ओलंपिक खेलों का आयोजन किया, भारत उसकी तुलना में काफी पीछे रह गया.

भारतीय अखबारों के सर्वे में सामने आया है कि अधिकतर भारतीय सरकार की इस नाकामी से शर्मसार हैं. छवि धूल में मिल जाने के बाद अधिकारियों ने एक हजार लोगों को यह धूल पोछने के लिए भेजा है.

न्यूजीलैंड में खेलों के लिए जिम्मेदार अधिकारी डेव क्यूरी ने कहा कि आयोजकों ने समस्याओं पर ध्यान ही नहीं दिया. उन्होंने कहा, "हर बार जब हमने यह मुद्दा उठाने की कोशिश की, कहा गया कि हम इसे कल ठीक कर देंगे. लेकिन आपको साफ पता होता है कि यबे कल ठीक नहीं होंगी. और वे नहीं हुईं."

डिस्क थ्रो में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई डानी सैम्युएल्स ने इसी कारण खेलों में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें