1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत को बताएंगे चीन दौरे के बारे में

१८ नवम्बर २००९

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी चीन दौरे के दौरान हुई बातचीत से भारत को अवगत कराएंगे. मंगलवार को अमेरिका और चीन के बीच भारत-पाक संबंधों पर बातचीत हुई है.

चीन के बाद भारत की बारीतस्वीर: AP

अमेरिकी विदेश मंत्रालय का ताज़ा बयान इसी बातचीत के बाद आया. ओबामा की चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ से मुलाकात के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इयन केली ने कहा, ''मुझे लगता है कि चीन से लौटने के बाद राष्ट्रपति ताज़ा यात्रा को लेकर अपनी राय साझा करेंगे.'' अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर कहा कि भारत उनका बड़ा और अहम साथी है.

भारतीय प्रधानमंत्री अगले हफ़्ते अमेरिका दौरे पर जा रहे है. 24 नवंबर को मनमोहन सिंह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे. मनमोहन ओबामा के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद पहले राजकीय मेहमान हैं. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक व्हाइट हाउस बातचीत के एजेंडे पर काम कर रहा है. दोनों देशों के बीच व्यापार और रणनीति संबंधी बातचीत का खाका तैयार किया जा रहा है.

मनमोहन सिंह बनेंगे पहले राजकीय मेहमानतस्वीर: UNI

फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति चीन के दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ से मुलाकात की. इस दौरान दोनों शीर्ष नेताओं ने भारत और पाकिस्तान के बेहतर संबंधों की वका़लत की. इस बातचीत के क्या क्या मुद्दे रहे इसकी ज़्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई. आज अमेरिकी राष्ट्रपति चीनी प्रधानमंत्री वेन चियापाओ से मिलेंगे.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक ओबामा की चीन यात्रा उम्मीदों के मुताबिक करिश्माई नहीं रही. लेकिन इस यात्रा में भारत को लेकर हुई बातचीत से एक तरह का सस्पेंस ज़रूर पैदा हो गया है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें