1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत, चीन के लेखक पुरस्कार के लिए नामित

१५ फ़रवरी २०११

भारत, चीन और जापान के लेखक एशिया के शीर्ष साहित्यिक पुरस्कार के लिए नामित किए गए हैं. इनमें पहला उपन्यास लिखने वाला उपन्यासकार भी है तो नोबेल पुरस्कार जीत चुका लेखक भी.

तस्वीर: Fotolia/Carlo Süßmilch

मनु जोसेफ को उनके उपन्यास सीरियस मैन के लिए मैन एशियन लिटरेरी प्राइज में पांच नामांकन मिले हैं, जबकि जापानी लेखक केन्जाबूरो ओए को उनके चेन्जलाइन के लिए नामांकित किया गया है. ओए को 1994 का नोबेल पुरस्कार भी मिल चुका है. इसमें एक शख्स यह पता लगाने की कोशिश करता है कि उसके जीजा ने आत्महत्या क्यों की.

ब्रिटेन से ब्रिक लेन की लेखिका मोनिका अली ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की और मनु जोसेफ तथा ओए दोनों की तारीफ की. चीनी लेखक बाई फाईयू और जापानी लेखक योको ओगावा के किताबों को भी पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है. विजेताओं का एलान हांग कांग में अगले महीने किया जाएगा.

मैन एशियन लिटरेरी प्राइज सिर्फ एशियाई लेखकों के लिए हैं और इनकी शुरुआत 2007 में की गई थी.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें