1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत छोड़ इंडोनेशिया रवाना हुए ओबामा

९ नवम्बर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपना भारत दौरा खत्म कर इंडोनेशिया के लिए रवाना हो गए हैं. इंडोनेशिया से उनका खास लगाव है क्योंकि वहां उन्होंने बचनप गुजारा है.

तस्वीर: AP

इंडोनेशिया दौरे के जरिए वह मुस्लिम बहुल देश में इस्लाम पर बहस और राजनीतिक संबंधों को और पक्का करना चाहते हैं.

इंडोनेशिया में पूरे विश्व में मुस्लिम जनसंख्या सबसे ज्यादा है. ओबामा कूटनीति के साथ अमेरिका के लिए नए निर्यात बाजारों को भी ढूंढने की ताक में हैं.

ओबामा ने अपने बचपन के चार साल इंडोनेशिया में गुजारे हैं. उन्हें वहां 'बैरी' के नाम से जाना जाता है. 24 घंटों के छोटे दौरे में वह राष्ट्रपति सुसिलो बांबांग युधोयोनो से बात करेंगे. बातचीत आर्थिक और सुरक्षा मुद्दों पर होगी. उसके बाद ओबामा दक्षिणपूर्वी एशिया की सबसे बड़ी इस्तकलाल मस्जिद का भी दौरा करेंगे और इंडोनेशिया के लोगों को खुले में संबोधित करेंगे.

नागरिकों को संबोधित करेंगे ओबामा

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि भारत दौरे की तरह ही ओबामा की इंडोनेशिया यात्रा का मकसद एक उभरते लोकतंत्र के साथ संबंध बेहतर बनाना है. इंडोनेशिया को 21वीं सदी की एक अहम आर्थिक ताकत के तौर पर देखा जा रहा है. ओबामा के लिए भाषण लिखने वाले बेन रोड्स का कहना है, "हम एशिया पर केंद्रित हैं. साथ ही उभरती ताकतें और लोकतंत्र को 21वीं सदी में अमेरिकी रणनीति के अनुकूल भी बनाने की कोशिश की जा रही है. भारत इस श्रेणी में खरा उतरता है और इंडोनेशिया भी."

जकार्ता के दिनों में ओबामा (दाएं)तस्वीर: AP

जकार्ता में बुधवार को ओबामा भाषण देंगे जिसके जरिए वह इंडोनेशियाई नागरिकों को लोकतंत्र और आर्थिक विकास को और करीब से दिखाना चाहते हैं. साथ ही वह काहिरा में मुसलमानों को दिए भाषण की तरह ही मुसलमानों के साथ बहस और बातचीत का माहौल फिर बनाना चाहते हैं. लेकिन अमेरिका में इस साल 9/11 के हमलों की जगह पर मस्जिद बनाने के विवाद के बाद कई अधिकारियों ने इस्लाम के साथ नई बातचीत शुरु करने पर प्रश्न उठाए हैं.

जकार्ता में लगी ओबामा की मूर्तितस्वीर: AP

मध्यावधि चुनावों में हार से माहौल गंभीर

अमेरिकी मध्यावधि चुनावों से पहले ओबामा अपने परिवार को इंडोनेशिया में अपने बचपन के पसंदीदा जगह दिखाना चाहते थे. लेकिन हार के बाद इस तरह का दौरा करना राजनीतिक तौर पर बहुत सही नहीं माना जा रहा है.

हालांकि व्हाइट हाउस का कहना है कि अगले साल ओबामा दोबारा इंडोनेशिया आएंगे. अगले साल ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं.

हफ्ते की शुरुआत में ज्वालामुखी मेरापी के फटने से ओबामा के दौरे पर सवालिया निशान खड़े हो गए थे. लेकिन ज्वालामुखी का खतरा अब कम हो गया है और ओबामा की टीम ने दौरे को हरी झंडी दिखा दी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें