1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

''भारत दिखाए सकारात्मक रवैया''

२ नवम्बर २००९

भारत के गृह मंत्री पी चिदम्बरम की कड़ी धमकी के एक दिन बाद ही पाकिस्तान की तरफ़ से बयान देने की बारी थी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी की. उन्होंने भारत से आतंक के ख़िलाफ़ लड़ाई में सकारात्मक रवैया दिखाने को कहा.

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशीतस्वीर: AP

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान किसी दूसरे देश के ख़िलाफ़ आतंकवादी हरकतों के लिए अपनी ज़मीन का इस्तेमाल नहीं होने देगा. क़ुरैशी ने कहा कि उनका देश इस मामले में प्रतिबद्ध है और भारत को भी आतंक से पुरज़ोर लड़ाई के लिए सकारात्मक रवैया दिखाना चाहिए.

दोनों देशों की साझा ज़िम्मेदारी

मलेशिया की बेरनामा न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के विदेश मंत्री क़ुरैशी ने कहा कि आतंकवादी भारत पाक शांति प्रक्रिया को नष्ट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को चाहिए कि वे चरमपंथियों को अपने ऊपर हावी न होने दें.

आठ विकासशील इस्लामी देशों के संगठन डी आठ की बैठक में भाग लेने मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पूर पहुंचे क़ुरैशी ने कहा कि आतंकवाद दोनों देशों के लिए समान चुनौती है और इसका मुक़ाबला साझे तौर पर ही हो सकता है.

तस्वीर: Fotoagentur UNI

भारत का कड़ा रुख़

शनिवार को भारत के गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों मे आगाह किया था कि वो मुंबई हमलों जैसा खेल अपनी ज़मीन से दोबारा न होने दे वरना अंजाम बुरा होगा यानी भारत ऐसे किसी हमले का बहुत करारा जवाब देगा. पाकिस्तानी विदेश मंत्री का ताज़ा बयान चिदम्बरम के कड़े रुख के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. दोनों देशों के बीच इधर लंबे अरसे से वाक युद्ध तेज़ हुआ है. हालांकि भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कह चुके हैं कि शांति बातचीत ही आगे का रास्ता है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने इस बयान पर हां में हां मिलाई है.

भारत मुंबई हमलों के दोषियों पर तेज़ी से और ज़िम्मेदारी से कार्रवाई न करने का आरोप पाकिस्तान पर लगाता रहा है. जबकि पाकिस्तान का कहना है कि वो पूरी सदाशयता से अपना काम कर रहा है.

दिसंबर से पहले पूरा हो जाएगा ऑपरेशन

तस्वीर: Abdul Sabooh

उधर क्वालालम्पूर में पत्रकारों के साथ एक बातचीत में पाक विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने तालिबान के ख़िलाफ सेना की कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणी वज़ीरिस्तान में सैन्य कार्रवाई निर्णायक दौर में हैं और चरमपंथियों को उनके असर वाले इलाके में पूरी तरह से घेर लिया गया है. उन्होंने कहा कि दिसंबर में कड़ी सर्दियां आने से पहले ही ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा. उधर पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने रविवार की कार्रवाई में सात तालिबानी चरमपंथियों को मार गिराने का दावा किया है.

हमारी भी सुनो

अमेरिका की नई अफ़ग़ान नीति पर पाक विदेश मंत्री क़ुरैशी ने कहा है कि इस बारे में अमेरिका को पाकिस्तान से ज़रूर सलाह मशविरा करना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान इलाक़े के लोगों और उनकी संस्कृति को बेहतर जानता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस जोशी

संपादन: आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें