1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'भारत दौरा नहीं तो कई क्रिकेट बोर्ड मुहाल'

११ अप्रैल २०१२

क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली पत्रिका विजडेन के नए संपादक लॉरेंस बूथ कहते हैं कि भारत दौरा अगर न हो तो कई क्रिकेट बोर्ड का जीना मुहाल हो जाता है. ऐसे में भारत केवल कुछ लोगों के लाभ के लिए काम न करे.

तस्वीर: Reuters

विजडेन का कहना है कि भारत को अपने टेस्ट टीम के नतीजे सुधारने के लिए काम करना चाहिए. भारतीय क्रिकेट विश्व क्रिकेट के लिए आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण है. भारत का आलीशान आईपीएल दुनिया के जाने माने क्रिकेटरों को अपनी ओर लुभाता है. बावजूद इसके अधिकारी अभी भी क्रिकेट के पांच दिवसीय टेस्ट फॉर्मेट को ही सबसे अच्छा मानते हैं और 2011 में इंग्लैंड और 2012 में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट क्रिकेट में उसकी हालत खराब रही. हालांकि 28 साल बाद मुंबई में उन्होंने विश्व कप जीता.

विजडेन के नए संपादक लॉरेंस बूथ कहते हैं, "भारत ने एक खास तोहफा दिया है जो खेल के लिए एक नया वार है. कई देशों के क्रिकेट बोर्ड भारत के दौरे के बगैर संकट में पड़ सकते हैं. लेकिन अक्सर उनका खेल कुछ लोगों के लाभ के लिए होता दिखता है. अधिकारी इस बात को मानने से इनकार करते हैं कि आईपीएल में या उसके कारण मिली चोट के कारण इंग्लैंड में उनकी टीम कमजोर पड़ी. और लगता है कि जनवरी 2012 में ऑस्ट्रेलिया से मिली एक पारी की हार शायद आईपीएल 5 की सख्त टाइम टेबल पर आ रही खबरों के कारण थी. हर कारण पर वह वर्ल्ड कप में जीत का मुलम्मा लगा देते हैं."

बूथ ने कहा कि दूसरे देशों के बोर्ड कोई दूध के धुले हों ऐसा नहीं है लेकिन बीसीसीआई की स्थिति खास है. "दूसरे देश भी खुद के फायदे के लिए काम करते हैं लेकिन बीसीसीआई जितना ताकतवर कोई नहीं और उनके जितनी बड़ी जिम्मेदारी भी किसी की नहीं. भारत की बल्लेबाजी खराब होने का कारण टी20 का ऊपर उठना है. निजी कंपनियों और हितों का टकराव बढ़ा है. और दुनिया अस्थिरता में डूबी रहती है. भारत आपके खेल की आपको जरूरत है."

विजडेन ने 2011 में लीडिंग क्रिकेटर के लिए कुमार संगकारा को चुना है. साथ ही उन्हें दुनिया के पांच सबसे अच्छे क्रिकेटरों में से एक माना गया. विजडेन पत्रिका 2004 से लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब दे रही है.

एएम/एनआर (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें