1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत इनोवेशन सूचकांक में सबसे ऊपर के 50 देशों में शामिल

३ सितम्बर २०२०

ग्लोबल इनोवेशन सूचकांक में भारत निचली मध्य आय वाली अर्थव्यवस्थाओं में से तीसरा सबसे ज्यादा इनोवेटिव देश बन गया है. सरकार ने इसके लिए देश में सरकारी और निजी शोध संस्थाओं द्वारा किए जाने वाले अद्भुत कार्य को श्रेय दिया है.

Eco India Chakr Innovations, Baumeister
तस्वीर: DW

भारत पहली बार ग्लोबल इनोवेशन सूचकांक में सबसे ऊपर के 50 देशों में अपनी जगह बनाने में सफल हो गया है. पिछले साल भारत 52वें स्थान पर था, पर इस साल अंकों में और सुधार कर 48वें स्थान पर पहुंच गया. यह सूची वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी आर्गेनाईजेशन (वीपो) , कॉर्नेल विश्वविद्यालय और इनसीएड बिजनेस द्वारा जारी की गई है. सूची में कुल 131 देश हैं जिनमें सबसे ऊपर स्विट्जरलैंड, उसके बाद स्वीडन, अमेरिका, यूके और फिर नीदरलैंड्स ने स्थान पाया है.

ऊपर के दसों स्थान धनी देशों ने हासिल किए हैं. वीपो ने एक बयान में कहा कि सूचकांक में शीर्ष स्थानों पर तो स्थिरता है लेकिन रैंकिंग का "इनोवेशन के एक ठिकाने के रूप में पूरब की तरफ लगातार खिसकना" भी नजर आ रहा है. सूचकांक के मुताबिक चीन, भारत, फिलीपींस और वियतनाम जैसी एशियाई अर्थव्यवस्थाएं पिछले कुछ सालों में रैंकिंग में काफी आगे बढ़ी हैं.

वीपो ने कहा कि भारत निचली मध्य आय वाली अर्थव्यवस्थाओं में से तीसरा सबसे ज्यादा इनोवेटिव देश बन गया है. कुछ श्रेणियों में तो भारत का स्थान सबसे ऊपर के पंद्रह देशों के बीच है. इनमें सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, ऑनलाइन सरकारी सेवाएं, विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातकों की संख्या और रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर ध्यान देनी वाली वैश्विक कंपनियों का होना शामिल है.

और मापदंडों में संस्थाएं, मानव संसाधन और शोध, इंफ्रास्ट्रक्चर, मार्केट सोफिस्टिकेशन और बिजनेस सोफिस्टिकेशन, नॉलेज और तकनीकी आउटपुट और रचनात्मक आउटपुट शामिल हैं. सूचकांक की शुरुआत 2007 में हुई थी. भारत सरकार ने रैंकिंग का स्वागत किया है और कहा है कि कोविड-19 महामारी के बीच यह खबर भारत के लिए प्रेरणादायक है और यह भारत के मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट इकोसिस्टम का सबूत है.

सरकार ने इस रैंकिंग में भारत के निरंतर सुधार के लिए देश में ज्ञान संसाधन के भंडार, मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम और सरकारी और निजी शोध संस्थाओं द्वारा किए जाने वाले अद्भुत कार्य को श्रेय दिया है. सरकार ने इस दिशा में नीति आयोग के प्रयासों की भी सराहना की है. आयोग ने इसी सूचकांक की तर्ज पर पिछले साल इंडिया इनोवेशन इंडेक्स भी शुरू किया था जिसके जरिए वो लगातार नीतिगत इनोवेशन के प्रति राष्ट्रीय कोशिशों को सबसे अनुकूल तरीके से काम में ला रहा है.

बिजली से चलने वाले वाहन, बायो टेक्नोलॉजी, नैनो टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष, वैकल्पित ऊर्जा के स्त्रोत जैसे कई क्षेत्रों में इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार ने अगली सूची में 25वां स्थान हासिल करने का लक्ष्य तय किया है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें