1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने फ्रांस को 6-0 से रौंदा

२० जुलाई २०१०

शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय हॉकी टीम ने फ्रांस को लगातार दूसरी पटखनी दी. पैरिस में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय धुरंधरों ने फ्रांसीसी टीम को बेदम करते हुए 6-0 से हराया. फ्रांस से भी जीती टेस्ट सीरीज.

तस्वीर: UNI

फ्रांस के साथ खेला गया दूसरा मैच सिर्फ और सिर्फ भारतीय टीम के नाम रहा. पूरी टीम ने शानदार खेल दिखाया और फ्रांस को छह गोल से रौंद दिया. फ्रांसीसी टीम न तो बचाव कर पाई और न ही हमले.

भारत को पहली सफलता पेनल्टी कॉर्नर एक्सपर्ट संदीप सिंह ने दिलाई. खेल के 12वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को संदीप ने सीधे गोल में दाग दिया. इसके बाद उन्होंने अपने गोलों की हैट्रिक भी मारी. पेनल्टी कॉर्नर में ही संदीप ने दो गोल और मारे.

हाफ टाइम तक फ्रांस की 1-0 से पीछे थी. लेकिन इस दौरान ही हाफ चुकी फ्रांसीसी की मुश्किलें इंटरवल के बाद शुरू हुईं. संदीप ने दनदनाते दो, कप्तान राजपाल सिंह, मोहम्मद आमिर खान और हरी प्रसाद ने एक-एक गोल मारकर मेजबानों को पस्त कर दिया. पहले टेस्ट में भी भारत ने फ्रांस को 4-3 से हराया था. लगातार दूसरी जीत के साथ ही भारत को फ्रांस पर अजेय बढ़त हासिल हो गई है.

लेकिन टीम इंडिया का असली इम्तिहान आगे है. टीम को फ्रांस के साथ आखिरी मैच खेलकर हॉलैंड के लिए निकलना है. हॉलैंड एक मजबूत टीम हैं. वैसे भारत भी फिलहाल पूरी फॉर्म में है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: उभ

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें