इथियोपियन एयरलाइंस हादसे के बाद से लगातार ही बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों के इस्तेमाल पर सवाल उठ रहे हैं. अब भारत ने भी इसके परिचालन पर रोक लगा दी है.
विज्ञापन
कई यूरोपीय देशों के बाद अब भारत ने भी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है. भारतीय विमान नियामक, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने साफ किया है कि बुधवार शाम 4 बजे के बाद देश में परिचालित हो रहे सभी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों को खड़ा कर दिया जाएगा. बीते रविवार इथियोपियन एयरलाइंस का एक ऐसा ही विमान उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में चार भारतीय समेत 157 लोगों की मौत हो गई.
नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है, "यह समयसीमा ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रख कर तय की गई है ताकि विमान मैंटेनेंस सुविधाओं तक जा सके और अंतरराष्ट्रीय विमान भी अपने तय ठिकाने पर पहुंच सकें."
मंत्रालय ने ये भी कहा है कि ये विमान तब तक उड़ान नहीं भरेंगे, जब तक कि परिचालन से जुड़े जरूरी सुधार एवं सुरक्षा उपाय नहीं कर लिए जाते. इसके पहले 12 मार्च को मंत्रालय ने कहा था इन विमानों की उड़ान पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाएगी. देश की दो टॉप एयरलाइन कंपनियां जेट एयरवेज लिमिटेड और स्पाइस जेट लिमिटेड के बेड़े में ये विमान हैं. ग्लोबल एविशयन इंडस्ट्री पर नजर रखने वाली साइट फ्लाइटग्लोबल के मुताबिक स्पाइस जेट के पास ऐसे 13 विमान हैं. हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि वह तय समयसीमा में अपने बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का परिचालन रोक देगी.
जेट एयरवेज ने टि्वटर पर लोगों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि कंपनी इस प्रकार के विमान का इस्तेमाल नहीं करती है. जेट एयरवेज इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रही है. कंपनी का कहना है कि लाभ न होने के चलते वह पहले ही अपने 32 विमानों की उड़ान पर रोक लगा चुकी है. हालांकि इन 32 में से कौन कौन से विमान शामिल हैं इस पर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है.
फ्लाइट ट्रैकिंग कंपनी फ्लाइटराडार24 के डाटा मुताबिक हैं कि जेट एयरवेज, इथोपियन एयरलाइन के हादसे से पहले ही अपने एक चालू 737 मैक्स जेट के परिचालन पर रोक लगा चुकी थी.
भारत के अलावा, इथियोपिया, ब्रिटेन, सिंगापुर, चीन, फ्रांस, आयरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और मलेशिया समेत 18 देश बोइंग 737 मैक्स 8 के इस्तेमाल पर अस्थायी रूप से रोक लगा चुके हैं.
कब होती है फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
आमतौर पर विमान किसी तय एयरपोर्ट पर ही उतरते हैं. लेकिन कुछ प्रावधान आपातकालीन लैंडिंग के लिए भी तय किए गए हैं. जानिए कब और किन परिस्थितयों में विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग हो सकती है.
तस्वीर: AFP/Getty Images/R. Beck
फोर्स्ड लैंडिंग मतलब जबरन लैंडिंग
प्लेन में आई किसी तकनीकी खराबी के चलते उसे जल्द से जल्द जमीन पर उतारा जाता करता है. चाहे खराबी बड़ी हो या छोटी इन सब पर विचार किए बिना प्लेन को नीचे उतारने को प्राथमिकता दी जाती है.
तस्वीर: AFP/Getty Images/R. Beck
पायलट का काम
विमान में खराबी का अंदेशा लगते ही पायलट को इसे नीचे उतारना होता है ताकि विमान में सवार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इसका मतलब है कि अगर विमान उड़ने की स्थिति में बना भी हुआ है, उसके बावजूद प्लेन की फोर्सड लैंडिंग कराई जा सकती है.
तस्वीर: bdnews24.com
प्रिकॉशनरी लैंडिंग मतलब एहतियातन लैंडिंग
प्रिकॉशनरी लैंडिंग, साधारण लैंडिंग की तरह तो नहीं होती लेकिन यह फोर्स्ड लैंडिंग से काफी बेहतर होती है. फ्लाइट रूट में अचानक किए गए किसी बदलाव, मेडिकल या पुलिस इमरजेंसी मामलों में यह लैंडिंग होती है. इसमें एहतियातन रूप से जगहों की पहचान कर विमान को उतारा जाता है. अगर किसी छोटी सी समस्या को अनदेखा कर एहतियातन लैंडिंग नहीं होती तो फिर उसकी जबरन लैंडिंग करानी होती है.
तस्वीर: bdnews24.com
डिचिंग मतलब पानी पर लैंडिंग
डिचिंग लगभग जबरन लैंडिंग जैसा ही है लेकिन इसमें विमान को पानी पर उतार दिया जाता है. डिचिंग बहुत कुछ विमान के प्रकार पर भी निर्भर करता है. अमूमन कर्मिशयल फ्लाइट और यात्री विमानों के मामले में डिचिंग से बचा जाता है. अगर प्लेन पानी की सतह पर बने रहने के लिए नहीं है तो वह डूब भी सकते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP/M. Colson
अजीब कारण भी कम नहीं
मार्च 2019 में सऊदी अरब से मलेशिया जा रही एक फ्लाइट की टेक-ऑफ के बाद इसलिए इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई क्योंकि प्लेन में सवार एक महिला अपना बच्चा एयरपोर्ट पर छोड़कर चली गई थी. जब पायलट ने कंट्रोल रूम से पूछा कि क्या किया जाए, तो वे भी हैरानी से बोले, "प्लेन वापस ले आओ क्योंकि ऐसा मामला हमारा लिए भी नया है."
तस्वीर: picture alliance/dpa/epa/A. Arbab
पति-पत्नी का झगड़ा
2017 में दोहा से बाली जा रहे विमान में सवार एक ईरानी महिला का अपने पति से जोरदार झगड़ा हो गया था. झगड़े का कारण पति के फोन में पड़े वे मैसेज थे जिनसे महिला को पता चला कि उसका पति उसे धोखा दे रहा है. स्थिति इतनी बिगड़ गई की चेन्नई में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.