1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने रद्द कराए वर्ल्ड कप मैचः पाक

Anwar Jamal Ashraf२० सितम्बर २००९

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दावा है कि पाकिस्तान में 2011 वर्ल्ड कप के मैच रद्द कराने में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का भी हाथ हा है. सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान से वर्ल्ड कप मैचों की मेज़बानी छीन ली गई थी.

लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद उठे सुरक्षा पर सवालतस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सिलसिले में आधिकारिक दस्तावेज़ भी पेश किए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी और अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट संघ आईसीसी के बीच लिखा पढ़ी के आधिकारिक दस्तावेज़ भी पेश किए. दो साल बाद 2011 का वनडे वर्ल्ड कप चार देशों में होने थे लेकिन सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के मैच रद्द कर दिए गए और उसे इसके बदले आर्थिक हर्जाना मिला. भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में वर्ल्ड कप खेला जाएगा.

तस्वीर: AP

पीसीबी ने जो दस्तावेज़ निकाले हैं, उनमें एक जगह एजाज़ बट ने साफ़ तौर भारत पर आरोप लगाया है कि वह इस विवाद में बांग्लादेश और श्रीलंका क्रिकेट बोर्डों पर पाकिस्तान का साथ न देने का दबाव बना रहा है. रविवार को पाकिस्तान के एक अख़बार में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 जून को लंदन में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के अधिकारियों की आईसीसी के साथ जो बैठक हुई थी, उसमें पीसीबी ने निराशा जताई थी.

एजाज़ बट ने लिखा, "हमें बहुत निराशा हुई कि श्रीलंका के खेल मंत्रालय के भरोसे के बाद भी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने हमारा साथ नहीं दिया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी साथ नहीं दिया. वे ज़ाहिर तौर पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के दबाव में थे."

जून की बैठक में पाकिस्तान ने इस बात की कोशिश की थी कि आईसीसी पाकिस्तान के हिस्से वाले मैचों को दुबई और अबु धाबी में आयोजित करने पर राज़ी हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पीसीबी ने जो दस्तावेज़ सामने लाए हैं, उनमें से एक ऐसा भी है, जिसमें आईसीसी साफ़ तौर पर पाकिस्तान के ऊपर इस बात का दबाव बना रहा है कि अगर उसने इस मामले में क़ानूनी अर्ज़ी वापस नहीं ली तो उसके क्रिकेट आयोजित करने पर पाबंदी लगा दी जाएगी.

दस्तावेज़ के मुताबिक़ बट ने कहा है, "आईसीसी ने अपने वकील के ज़रिए हमें लिखित तौर पर कहा कि पीसीबी मेज़बान बना रहेगा और उसे मेज़बानी के पैसे मिलेंगे. लेकिन भारत के वीज़ा या दूसरे मामलों का ज़िक्र नहीं था. इसमें आईसीसी ने साफ़ तौर पर हमें बता दिया कि अगर विवाद जारी रहा तो पाकिस्तान से मेज़बानी का समझौता ख़त्म कर दिया जाएगा और पीसीबी को मेज़बानी सहित दूसरे पैसों से वंचित कर दिया जाएगा."

दस्तावेज़ बताता है कि पाकिस्तान से क़ानूनी कार्रवाई के एवज़ में भी पैसे लेने की योजना थी लेकिन जब पीसीबी ने पहले किसी मामले का हवाला दिया तो इस मामले को दबा दिया गया.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें