1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने 100 आतंकी संगठनों पर पाबंदी लगाई

१६ मई २०१०

भारत सरकार ने अल कायदा से जुड़े 100 से भी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित करते हुए देश के अंदर उन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें पाकिस्तान से लेकरर दुनिया भर के देशों में चल रहे संगठन शामिल हैं.

तस्वीर: AP Graphics

इंडोनेशिया का जेमा इस्लामिया, लीबिया का इस्लामिक जिहाद ग्रुप, मोरक्को का इस्लामिक कॉम्बेटेंट ग्रुप, मिस्र का इजिप्शियन इस्लामिक जिहाद जैसे संगठन इस लिस्ट में शामिल हैं. जेमा इस्लामिया पर इंडोनेशिया के बाली बम कांड में शामिल होने का आरोप है. ये संगठन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा काउंसिल की तरफ से भी आतंकी संगठनों में शामिल हैं.

भारत ने इन सहित 100 से भी ज्यादा संगठनों को गैरकानूनी करार दिया है और उनके नाम गृह मंत्रालय की सूची में जोड़ दिया गया है. समझा जाता है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में बेहतर काम करने के लिए यह कदम उठाया गया है. हालांकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इस लिस्ट पर भारत पहले से ही नजर बनाए हुए था लेकिन इन संगठनों के खिलाफ कभी इस तरह की कार्रवाई नहीं की गई थी.

गृह मंत्रालय सतर्कतस्वीर: picture-alliance/dpa

सूची में जिन फिलीपीन के इंटरनेशनल इस्लामिक रिलीफ ऑर्गेनाइजेशन और उजबेकिस्तान के इस्लामिक मूवमेंट जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नाम भी शामिल हैं. बदलते वक्त के साथ इस सूची में आतंकवादी संगठनों के नाम घटाए बढ़ाए जा सकते हैं.

गृह मंत्रालय इस सूची को आखिरी रूप दे रहा है और जल्द ही इसे वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा. इसमें खालिस्तान जिन्दाबाद फोर्स को भी शामिल किया गया है. खालिस्तान से जुड़े तीन और संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान कमांडो फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के नाम पहले से ही इस सूची में हैं. हाल के कुछ सालों में सिख आतंकवाद एक बार फिर से भारत के लिए खतरा बन रहा है.

नई सूची के बाद भारतीय एजेंसियों को इससे जुड़े आतंकवादियों के खिलाफ अदालती कार्रवाई में आसानी हो सकती है. सूची में जो नाम हैं, उनमें महत्वपूर्ण हैं, लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, तहरीक ए फुरकान, अल बद्र, जमीयत उल मुजाहिदीन, अल कायदा, हरकत उल मुजाहिदीन, हरकत उल अंसार, हरकत उल जिहाद ए इस्लामी, हिजबुल मुजाहिदीन, अल उम्र मुजाहिदीन, जम्मू कश्मीर इस्लामिक फ्रंट, उल्फा, नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड, लिट्टे, सिमी, दीनदार अंजुमन, सीपीआई (मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट पीपुल्स वार) और माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें