1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने 566 रन पर पारी घोषित की

२२ नवम्बर २०१०

नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने तीसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 566 रन बनाने के बाद अपनी पहली पारी घोषित कर दी. इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 373 रन की बढ़त मिली. द्रविड़ ने 191 रन बनाए, धोनी ने 98.

भज्जी की आतिशबाजी नहींतस्वीर: AP

इस सीरीज के हीरो रहे हरभजन सिंह के आतिशी शॉट्स देखने पहुंची नागपुर की जनता को निराशा हाथ लगी. भज्जी ने बल्ला तो चलाया लेकिन सिर्फ 20 रन पर आउट हो गए. इसमें भी उन्होंने एक छक्का और एक चौका तो जड़ ही दिया. लेकिन उनके आउट होने के बाद माही ने भी पहली पारी को आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं महसूस की और आठ विकेट पर 566 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित कर दी.

इस तरह वेटोरी की टीम पहली पारी में 373 रन पिछड़ चुकी है और अभी खेल का दो दिन बाकी है. यानी अब तक बेनतीजा रही सीरीज में पहला नतीजा निकलना लगभग तय हो गया है.

दोहरे शतक से चूके द्रविड़तस्वीर: ap

इससे पहले नागपुर में रनों की बरसात के बीच भारत के दो बल्लेबाज अपने रिकॉर्ड से चूक गए. तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में मजबूत बढ़त मिलने के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आकर भारत के लिए तेजी से रन तो जुटाने शुरू किए लेकिन ऐन मौके पर न्यूजीलैंड के कप्तान वेटोरी से गच्चा खा गए. 98 रन बनाने के बाद धोनी ने वेटोरी की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा दिया.

156 गेंदों की तेज पारी में धोनी ने 12 चौके और एक छक्के की मदद से बेहतरीन 98 रन बनाए. उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ मिल कर 193 रन की साझेदारी की. राहुल द्रविड़ दूसरे छोर पर लगातार जमे रहे.

द्रविड़ ने अपनी आदत के मुताबिक धीरे धीरे रन बनाए और बड़ी आसानी से दोहरे शतक के पास पहुंच गए. लेकिन 191 रन के निजी स्कोर पर वह विलियमसन के शिकार हो गए. गुप्तिल ने उनका कैच पकड़ा. राहुल ने इस बीच 396 गेंदें खेलीं और 21 चौके लगाए.

खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया ऐसी जगह पहुंच गई है, जहां जीत उसके सामने दिख रही है. न्यूजीलैंड ने पहले दो टेस्ट मैच तो ड्रॉ करा लिए लेकिन इस मैच में अब पहली पारी के आधार पर वह बुरी तरह पिछड़ चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर की टीम है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें