1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पाकिस्तान कश्मीर को सुलझाने में सक्षम: डॉनल्ड ट्रंप

२६ अगस्त २०१९

फ्रांस के बियारित्स में जी7 देशों की बैठक से अलग अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति के विशेष आमंत्रण पर प्रधानमंत्री रविवार शाम बियारित्स पहुंचे.

Frankreich G7-Gipfel in Biarritz | Donald Trump & Narendra Modi
तस्वीर: Reuters/C. Barria

फ्रांस के बियारित्स में इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान अपने दम पर कश्मीर मुद्दे का हल ढूंढ सकते हैं लेकिन अगर उनको कोई जरूरत पड़ती है तो वे उसके लिए मौजूद हैं. इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री से जब यह पूछा गया कि क्या वह डॉनल्ड ट्रंप से कश्मीर के मसले पर मध्यस्थता कराना चाहते हैं तो उन्होंने जवाब दिया "भारत और पाकिस्तान के बीच के सारे मुद्दे द्विपक्षीय हैं, इसलिए हम इनके लिए दुनिया के किसी भी देश को कष्ट नहीं देते." प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही कहा, "हमें विश्वास है कि भारत और पाकिस्तान, जो 1947 के पहले एक ही थे, वे आपस में सभी मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं और मिल कर उनका समाधान कर सकते हैं." 

डॉनल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले भारत पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने की बात कही थी जिस पर भारत ने विरोध जताया था. उन्होंने बियारित्स में दोनों देशों के बीच बातचीत के दौरान कहा, "हमने बीती रात कश्मीर के बारे में बात की, प्रधानमंत्री सचमुच मानते हैं कि वह उनके नियंत्रण में है. वे पाकिस्तान से बात कर रहे हैं और मैं इस बात के लिए निश्चिंत हूं कि वे कुछ ऐसा करेंगे जो बहुत अच्छा होगा."

दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान नरेंद्र मोदी ने हिंदी में बयान दिया. इस पर डॉनल्ड ट्रंप ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, "वह (प्रधानमंत्री मोदी) वास्तव में बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं लेकिन वह बात करना नहीं चाहते."

पाकिस्तान अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है कि कश्मीर के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी चर्चा करे. हालांकि अब तक उसे इस मामले में कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक अनौपचारिक चर्चा इस मुद्दे पर चीन के दबाव देने से जरूर हुई लेकिन वह ऐसी चर्चा थी जिसके बाद ना तो कोई बयान जारी किया गया ना ही उसमें हुई बातचीत का कोई रिकॉर्ड रखा गया है. इस बैठक में भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधि भी मौजूद नहीं थी.

जम्मू कश्मीर में धारा 370 को बदलने और उसे दो भागों में बांटने के बाद से पाकिस्तान ने भारत से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं. आपसी व्यापार पूरी तरह बंद कर दिया गया है और यहां तक कि भारत के राजदूत को वापस भेज दिया गया है.

तस्वीर: Reuters/C. Barria

यह पहला मौका है जब भारत के प्रधानमंत्री ने जी7 देशों की बैठक में हिस्सा लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता से जुड़े एक सत्र को संबोधित करने वाले हैं. 

एनआर/आईबी (रॉयटर्स)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें