भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच के टिकट 60 हजार रुपये में बिके
१४ जून २०१९
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर होने वाले आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले के टिकटों की कीमत 60 हजार रुपये तक पहुंच गई.
विज्ञापन
साल 2013 के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम कूटनीतिक कारणों से सिर्फ आईसीसी और एशियाई क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट में आमने-सामने हो पाती हैं. ब्रिटेन में लाखों की संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के लोग रहते हैं और इसी कारण इस 'महामुकाबले' के लिए टिकटों की कीमत आसमान छूने लगीं. 20 हजार दर्शकों की क्षमता वाले ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होने वाले इस मैच के टिकट विंडो खुलने के कुछ ही घंटों में बिक गए लेकिन जिन लोगों ने उस समय टिकट खरीदा था, अब वे उन्हें बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं.
ऐसे ही लोगों से टिकट लेकर उसे रीसेल (दोबारा बिक्री) करने वाली वेबसाइट-वियागोगो (वियागोगो डॉट कॉम) के मुताबिक उसके पास करीब 480 टिकट दोबारा बिक्री के लिए आए और इनमें ब्रांज, गोल्ड, प्लेटिनम और सिल्वर कटेगरी के टिकट थे. कम्पनी की वेबसाइट के मुताबिक ब्रांज और सिल्वर कटेगरी के टिकट उसने अब पूरी तरह बेच दिए हैं और इनकी कीमत 17 हजार रुपये से लेकर 27 हजार रुपये तक रही. वेबसाइट ने हालांकि यह नहीं बताया कि रीसेल के लिए उसने टिकट कितने में खरीदे थे लेकिन रीसेल किए गए टिकटों की कीमत उसने बताई है.
शुक्रवार तक 58 गोल्ड और 51 प्लेटिनम कटेगरी के टिकट उपलब्ध थे, जिनकी कीमत 47 हजार रुपये से लेकर 62 हजार रुपये तक रखी गई है. वेबसाइट के मुताबिक उसके पास गोल्ड कटेगरी के 58 और प्लेटिनम कटेगरी के 51 टिकट उपलब्ध हैं. वेबसाइट के मुताबिक ब्रांज और सिल्वर कटेगरी के टिकटों की कीमत में पांच हजार रुपये का अंतर है. यह इसलिए है क्योंकि जो क्षेत्र शराब के लिए स्वीकृत हैं, उनके लिए अधिक मांग है.
ऑस्ट्रेलिया पूरे 50 ओवर तक खेला फिर भारत से कैसे हारा
भारत ऑस्ट्रेलिया के मैच में लोगों की खास निगाह धोनी के ग्लब्स पर भी रही. सब जानना चाहते थे कि इतने विवाद के बाद धोनी कौन से ग्लब्स पहन कर मैदान पर आते हैं.
तस्वीर: Reuters/A. Boyers
भारत की दमदार शुरुआत
भारत की ओपनिंग जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी की शुरुआत करने आए. पिछले मैच में शतक लगा चुके रोहित और धवन अच्छी फॉर्म में नजर आए. भारत का पहला विकेट 22वें ओवर में 127 रन पर गिरा जब रोहित 57 रन बनाकर आउट हुए.
तस्वीर: Reuters/A. Boyers
गब्बर की जबरदस्त पारी
पिछले मैच में जल्दी विकेट गंवा देने वाले शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह फॉर्म में दिखे. शिखर ने 16 चौकों की मदद से 109 गेंदों पर 117 रन बनाए. शिखर जब आउट हुए भारत 36 ओवर में 220 का स्कोर पार कर चुका था.
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Sarkar
विराट की कप्तानी पारी
कप्तान विराट कोहली भी बल्लेबाजी की पूरी लय में नजर आए. विराट ने 77 गेंदों पर 82 रन बनाए. भारत की पारी खत्म होने से एक गेंद पहले वो स्टॉइनिस की गेंद पर कमिंस को कैच थमा बैठे.
तस्वीर: Reuters/Action Images/P. Childs
पंड्या और धोनी ने दिखाए हाथ
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पंड्या आक्रामक रंग में नजर आए. 27 गेंदों पर 48 रन बनाने में पंड्या ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. महेंद्र सिंह धोनी ने 14 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 27 रन बनाए.
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Sarkar
धोनी की तरह राहुल भी तेजी से खेले
आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए लोकेश राहुल ने 3 गेंदों पर 1 चौके, 1 छक्के और 1 रन की मदद से 11 रन बनाए. भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 352 रन बनाए.
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Sarkar
धोनी ने नहीं पहने 'बलिदान' वाले ग्लब्स
पिछले मैच में कीपिंग के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के ग्लब्स पर भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट का बलिदान चिह्न बना छपा हुआ था. आईसीसी ने इस चिह्न पर आपत्ति जताई. सोशल मीडिया पर इस पर काफी विवाद हुआ. लेकिन आईसीसी की मनाही के बाद धोनी ने इस मैच में वो ग्लब्स नहीं पहने.
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Sarkar
ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग के लिए आए कप्तान आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने धीमी शुरुआत दी. 36 रन बनाकर जब फिंच आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर में 61 रन था.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Dennis
वॉर्नर और स्मिथ ने संभाली पारी
प्रतिबंध के चलते सालभर टीम से बाहर रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर दोनों ने अच्छी पारी खेलीं. आक्रामक खेल के लिए मशहूर वॉर्नर बेहद धीमा खेले और 84 गेंदों पर 56 रन बना सके. स्मिथ ने 70 गेंदों पर 69 रन बनाए.
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Sarkar
बड़े स्कोर के दबाव में झुक गई ऑस्ट्रेलियाई टीम
स्मिथ और वॉर्नर के आउट होने पर उस्मान ख्वाजा और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन बुमराह की एक बॉल पर पीछे शॉट मारने की कोशिश में ख्वाजा बोल्ड हो गए. मैक्सवेल भी चहल की बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में जडेजा को कैच थमा बैठे.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Dennis
भारतीय टीम के सामने कैरी अकेले क्या करते
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने आखिर में कुछ बड़े हिट मारने की कोशिश की लेकिन वो जीत दिलाने के लिए नाकाफी रहे. 35 बॉल पर 55 रन बनाने वाले कैरी को दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिल सका.
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Sarkar
और हार गया ऑस्ट्रेलिया
पिछले विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत को हराकर बाहर करने वाला ऑस्ट्रेलिया लीग मैच में भारत से 36 रन से हार गया. ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 316 रन ही बना सका. बुमराह, भुवनेश्वर ने तीन-तीन और चहल ने दो विकेट लिए.
तस्वीर: Action Images via Reuters
11 तस्वीरें1 | 11
वेबसाइट ने बकायदे स्टेडियम का नक्शा बनाकर उपलब्ध टिकटों के क्षेत्र का ब्यौरा दिया है और साथ ही इस क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी लिखा है. वेबसाइट के मुताबिक खरीदे गए टिकटों के बदले खरीदार को ईमेल से कंफर्म किया जाएगा और साथ ही उसे यह भी बताया जाएगा कि टिकट कब और कैसे उसके पास पहुंचेगा. वेबसाइट ने शर्तो में साफ कर दिया है कि वह एक मार्केटप्लेस है और हर मार्केटप्लेस पर टिकटों की कीमत उसके फेस वैल्यू से अधिक हो सकती है। इसका टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा बेचे जा रहे टिकटों के आधिकारिक कीमत से कोई वास्ता नहीं है.
भारत को पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान और इंग्लैंड के साथ खेलना है. अफगानिस्तान के साथ होने वाले मैच के टिकटों की रीसेल वैल्यू सात से 15 हजार रुपये के बीच में है जबकि मेजबान इंग्लैंड के साथ 30 जून को होने वाले मैच के लिए टिकटों की रीसेल वैल्यू 20 से 45 हजार रुपये के बीच रखी गई है. विश्व कप में पाकिस्तान की टीम एक बार भी भारत से जीत नहीं सकी है. भारत ने अब तक दो बार (1983 और 2011) में विश्व कप जीता है जबकि पाकिस्तान ने 1992 में इमरान खान के नेतृत्व में पहली बार यह खिताब जीता था.
मौजूदा विश्व कप में भारत ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. उसे दो में जीत मिली है जबकि उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारतीय टीम पांच अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान ने चार मैच खेले हैं और दो में हार तथा एक में जीत मिली है. उसका भी एक मैच रद्द हुआ है. यह टीम तीन अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.
--आईएएनएस
अब तक किस-किस ने जीता है क्रिकेट विश्वकप
क्रिकेट का आविष्कार करने वाला देश इंग्लैंड आज तक विश्वकप नहीं जीत पाया है. दक्षिण अफ्रीका तो कभी फाइनल में भी नहीं पहुंच सका है. और एक विश्वकप विजेता टीम का कप्तान अब उस देश का प्रधानमंत्री है.
तस्वीर: Imago Images
क्रिकेट विश्वकप 1975
पहला क्रिकेट विश्वकप इंग्लैंड में आयोजित हुआ था. पहला विश्वकप 7 जून से 21 जून तक 14 दिन चला था. इस दौरान 15 मैच खेले गए. विश्वकप का फाइनल वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. विजेता वेस्ट इंडीज रहा.
तस्वीर: picture-alliance/empics
क्रिकेट विश्वकप 1979
यह विश्वकप एक दम पहले विश्वकप जैसा ही रहा. दूसरा क्रिकेट विश्वकप भी इंग्लैंड में खेला गया. यह 9 जून से 23 जून तक 14 दिन चला. इस दौरान 15 मैच खेले गए. विश्वकप का फाइनल वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया. विजेता फिर से वेस्ट इंडीज ही रहा.
तस्वीर: Getty Images/A. Murrell
क्रिकेट विश्वकप 1983
इस बार विश्वकप को एक नया विजेता मिला. क्रिकेट विश्वकप भी इंग्लैंड में खेला गया. यह 9 जून से 23 जून तक 14 दिन चला. इस दौरान 27 मैच खेले गए. विश्वकप का फाइनल वेस्ट इंडीज और भारत के बीच खेला गया. विजेता भारत रहा.
तस्वीर: UNI
क्रिकेट विश्वकप 1987
इस बार पहली बार विश्वकप एशिया महाद्वीप में खेला गया. क्रिकेट विश्वकप भारत और पाकिस्तान में खेला गया. यह 8 अक्टूबर से 8 नवंबर तक 30 दिन चला. इस दौरान 27 मैच खेले गए. विश्वकप का फाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. विजेता ऑस्ट्रेलिया रहा.
तस्वीर: Getty Images/Allsport
क्रिकेट विश्वकप 1992
1992 का विश्वकप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला गया था. 22 फरवरी से 25 मार्च के बीच खेले गए विश्वकप में 39 मैच खेले गए. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए फाइनल में पाकिस्तान ने मुकाबला जीता था. पहली बार टीमें रंगीन कपड़े पहन कर खेली थीं. इस बार वर्ल्ड कप चार की जगह पांच साल के अंतराल पर खेला गया.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/S. Holland
क्रिकेट विश्वकप 1996
1996 का विश्वकप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला गया. 14 फरवरी से 17 मार्च तक खेले गए कप में 37 मैच खेले गए. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मैच में जीतकर श्रीलंका पहली बार चैंपियन बना.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Khan
क्रिकेट विश्वकप 1999
1996 के विश्वकप के तीन साल बाद ही अगला विश्वकप इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड्स और वेल्स में हुआ. 14 मई से 20 जून तक चले इस कप में 42 मुकाबले हुए. फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार चैंपियन बना.
तस्वीर: picture-alliance/Photoshot
क्रिकेट विश्वकप 2003
2003 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या में खेले गए विश्वकप में उस समय तक सबसे ज्यादा 14 टीमों ने हिस्सा लिया. 9 फरवरी से 23 मार्च तक चले विश्वकप में 54 मैच हुए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल को जीतकर ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार चैंपियन है.
तस्वीर: Getty Images/S. Forster
क्रिकेट विश्वकप 2007
2007 में हुए विश्वकप में 2003 से भी ज्यादा 16 टीमों ने हिस्सा लिया. 13 मार्च से 28 अप्रैल तक वेस्ट इंडीज में खेले गए इस विश्वकप में 51 मैच खेले गए. फाइनल मुकाबला श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल जीतकर लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम किया.
तस्वीर: AP
क्रिकेट विश्वकप 2011
19 फरवरी से 2 अप्रैल तक भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में हुए विश्वकप में 14 टीमों ने हिस्सा लिया. इस विश्वकप में 49 मैच खेले गए. फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच हुआ. भारत ने 28 साल बाद विश्वकप अपने नाम किया.
तस्वीर: dapd
क्रिकेट विश्वकप 2015
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए इस विश्वकप में फाइनल भी दोनों मेजबान देशों के बीच खेला गया. 14 फरवरी से 19 मार्च तक खेले गए मैचों में 14 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने कप फिर एक बार अपने नाम किया.